बैंगन का भरता (baingan ka bharta recipe in Hindi)

 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
Giridih Jharkhand

#sep
#tamatar
बैंगन का भरता विथ टमाटर और आलू ।
बैंगन का भरता एक स्वादिष्ट व्यंजन है जिसे पकाकर बनाने के कारण स्मोकी फ्लेवर स्वाद को बढ़ा देता है ।यूं तो हमारे बिहार में लिट्टी के साथ इस भरता का कांबिनेशन ऐसा हैं जैसे दिल और धडकन का ।पर यह इतना सुस्वादु होता हैं कि इसे हम दाल और चावल के साथ भी खाते है।मैंगनीशियम से भरपूर बैंगन वजन घटाने में भी सहायक होते हैं ।

बैंगन का भरता (baingan ka bharta recipe in Hindi)

#sep
#tamatar
बैंगन का भरता विथ टमाटर और आलू ।
बैंगन का भरता एक स्वादिष्ट व्यंजन है जिसे पकाकर बनाने के कारण स्मोकी फ्लेवर स्वाद को बढ़ा देता है ।यूं तो हमारे बिहार में लिट्टी के साथ इस भरता का कांबिनेशन ऐसा हैं जैसे दिल और धडकन का ।पर यह इतना सुस्वादु होता हैं कि इसे हम दाल और चावल के साथ भी खाते है।मैंगनीशियम से भरपूर बैंगन वजन घटाने में भी सहायक होते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 2गोल बैंगन ।
  2. 2टमाटर ।
  3. 250 ग्रामआलू ।
  4. 1प्याज बारीक कटा हुआ ।
  5. 1टुकड़ा अदरक बारीक कटा हुआ ।
  6. 2-3हरी मिर्च बारीक कटी हुई ।
  7. 4कली लहसुन की बारीक कटी हुई ।
  8. 1 चम्मचसरसों का तेल ।
  9. स्वादानुसारनमक ।
  10. ( नोट....इसमें हरा धनिया पत्ती बारीक काट कर डाला जाता है जो
  11. स्वाद और रंगत भरता का बढ़ा देता है पर मेरे पास नहीं था । )

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    आलू को धोकर कुकर में उबालकर छिलके उतारकर स्मैशड करें ।

  2. 2

    बैंगन को 4 हिस्सा मे कट करें और डंडी से जुड़े रखें और कीड़े चेक कर बैंगन पर तेल चुपड़कर गैस पर जाली रखकर बैंगन और टमाटर को उलट पलट कर मिडियम आंच पर पकाएं ।फिर गैस बंद कर ठंडा होने दे और बैंगन और टमाटर के छिलके उतारकर स्मैशड करें ।

  3. 3

    फिर आलू, बैंगन और टमाटर को एक बडे बर्तन में डाल दें साथ में कटे प्याज,अदरक,लहसुन,मिर्च,नमक और सरसों तेल डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।फिर चावल दाल या लिट्टी के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
पर
Giridih Jharkhand
जिन्दगी क्या है कुछ लजीज बनाने की फेहरिश्त ।खुशियाँ क्या है कुछ लजीज़ खाने की फेहरिस्त ।।Cooking is my passion....I love it .
और पढ़ें

Similar Recipes