शिमला आलू की भुजिया (shimla aloo ki bhuijiya recipe in Hindi)

Gauri Mukesh Awasthi
Gauri Mukesh Awasthi @cook_24080542

#2022#week4
#शिमला
शिमला आलू की भुजिया खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है,और ये बन भी जल्दी जाति है ।ये सभी को बहुत पसंद होती है ।मेरे घर में ये भुजिया सभी को बहुत पसंद है।

शिमला आलू की भुजिया (shimla aloo ki bhuijiya recipe in Hindi)

#2022#week4
#शिमला
शिमला आलू की भुजिया खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है,और ये बन भी जल्दी जाति है ।ये सभी को बहुत पसंद होती है ।मेरे घर में ये भुजिया सभी को बहुत पसंद है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२५मिनट
३/४
  1. 3मीडियम साइज की शिमला मिर्च
  2. 2मीडियम साइज के आलू
  3. 1 छोटाटमाटर
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1 टुकड़ाअदरक
  6. आवश्यकता अनुसार हरा धनिया पत्ती
  7. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1/2 छोटा चम्मचगरम मसाला
  12. 1 चुटकीहींग
  13. 1/2 छोटा चम्मचजीरा
  14. 1/2 छोटा चम्मचअमचूर पाउडर
  15. 2/3छोटे चम्मच सरसों तेल

कुकिंग निर्देश

२५मिनट
  1. 1

    शिमला मिर्च को धोकर उस का डंठल हटा कर मनचाहा काट लीजिए,आलू को धोकर छोटा छोटा काट लीजिए।

  2. 2

    टमाटर और हरी मिर्च को भी काट लीजिए,सारे मसाले एक जगह रख लीजिए ताकि बनाने में आसानी रहे ।

  3. 3

    अब कटे हुए शिमला आलू को धोकर किसी छलनी में रख दीजिए ताकि उसका सारा पानी निकल जाए।

  4. 4

    अब एक कड़ाही में तेल डालकर अच्छे से गर्म होने दीजिए जब तेल अच्छे से गर्म हो जाए तो इसमें जीरा और हींग डाल दीजिए ।

  5. 5

    जब जीरा चटकने लगे तो उसमे टमाटर और हरी मिर्च डाल दीजिए और सारे सूखे मसाले गरम मसाला और अमचूर को छोड़कर अब टमाटर नर्म होने तक इनको भुने ।

  6. 6

    जब टमाटर नर्म हो जाए तो इसमें कटे आलू और शिमला डाल दीजिए और अच्छे से मिक्स कीजिए।

  7. 7

    अब इसको ढककर धीमी आंच पर पकने दीजिए।बीच बीच में चलाते रहें ताकि सब्जी तले में लगे नहीं।

  8. 8

    जब शिमला और आलू पाक जाएं तो आंच तेज कर दीजिए और चलाते हुए भुजिया को भूनिए ताकि ये भुजिया क्रिस्पी हो जाए भुजिया का मतलब ही भुनना होता है जितना सब्जी भुनेगी उतनी टेस्टी लगेगी।

  9. 9

    अब गैस बन्द कर दीजिए और कटी हुई धनिया पत्ती गरम मसाला और अमचूर पाउडर अदरक को कद्दूकस करके भुजिया में डालकर मिक्स कीजिए सब्जी में गरम मसाला हमेशा लास्ट में डालना चाहिए ताकि उसकी खुशबू बरकरार रहे ।।अब किसी बाउल या सर्विंग प्लेट में निकाल कर गर्म गर्म भुजिया सर्व कीजिए चपाती पूरी पराठा या चावल के साथ।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gauri Mukesh Awasthi
Gauri Mukesh Awasthi @cook_24080542
पर
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद है,उससे भी ज्यादा उसको प्रेजेंट करना ।।नई नई डिशेज बनाना और खिलाना दोनो ही पसंद हैं।।
और पढ़ें

Similar Recipes