स्वीट कॉर्न सूप (sweet corn soup recipe in Hindi)

Reena Jindal
Reena Jindal @Reena_Jindal
शेयर कीजिए

सामग्री

15-20 mins
4-5 servings
  1. 1+1/2 कटोरी स्वीट कॉर्न
  2. 1बड़ी चम्मच बारीक कटी गाजर
  3. 1-1/2छोटी चम्मच नमक
  4. 2छोटी चम्मच चीनी
  5. 1/2छोटी चम्मच काली मिर्च पाउडर
  6. 2बड़ी चम्मच कॉर्नफ्लोर
  7. 1बड़ी चम्मच बटर

कुकिंग निर्देश

15-20 mins
  1. 1

    सबसे पहले मिक्सी में 1/2 कटोरी स्वीटकॉर्न और थोड़ा सा पानी डालकर पीस लें ।

  2. 2

    फिर एक कुकर में ढाई गिलास करीब पानी डालें । फिर उसमें एक कटोरी स्वीटकॉर्न, गाजर और प्युरी डालें ।

  3. 3

    फिर उसमें नमक, चीनी और काली मिर्च पाउडर भी मिला दे और 8-10 मिनट उबलने दें ।

  4. 4

    जब ऊपर झाग आने लगे, उसे चम्मच की मदद से निकाल दें । फिर एक कटोरी में कॉर्नफ्लोर और थोड़ा सा पानी मिला लें । ध्यान रखे की गांठ ना पड़े ।

  5. 5

    फिर उस मिश्रण को सूप में थोड़ा - थोड़ा कर के डाले और मिलाए । इससे सूप गाढ़ा हो जाएगा । फिर उसे 1-2 मिनट तक उबलने दें ।

  6. 6

    अंत में उसमें बटर मिलाए और जब बटर गल जाए, गैस बंद कर दें । लीजिए स्वीट कॉर्न सूप तैयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Reena Jindal
Reena Jindal @Reena_Jindal
पर

Similar Recipes