पालक का साग (palak ka saag recipe in Hindi)

Renu
Renu @cook_32279688

#ff

शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 250 ग्रामपालक
  2. 1टमाटर
  3. 1प्याज
  4. 1हरी मिर्च
  5. 1 टुकड़ाअदरक
  6. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 2 चम्मचघी
  10. 2 चम्मचमक्का का आटा

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    पालक को धो कर टमाटर प्याज़ मिर्च अदरक डाल कर उबाल ले|

  2. 2

    दो या तीन सीटी लगवा ले ठंडा होने पर उसे पीस ले।

  3. 3

    उसी बर्तन में घी सारे मसाले और मक्का के आटे को आधा कटोरी पानी में घोल कर साग में डाल कर अच्छे से पका ले. मक्खन डाल कर रोटी के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Renu
Renu @cook_32279688
पर

Similar Recipes