कुरकुरे जलेबी (Kurkure jalebi recipe in hindi)

Pooja Gupta
Pooja Gupta @Pooja7000
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कटोरीमैदा
  2. 1/2 कटोरीसूजी
  3. 1/2 कटोरीदही
  4. 1 कटोरीचीनी
  5. 1 (1/4 चम्मच)इलायची पाउडर
  6. आवश्यकतानुसार घी या तेल तलने के लिए
  7. 1/2 कपचाशनी के लिए चीनी
  8. 1 कपपानी से एक तार की चाशनी बनाए

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    मैदे में सूजी दही और फूड कलर डालकर बढ़िया से फैट ले और 3 से 4 घंटे के लिए धूप में रख दें

  2. 2

    अब जलेबी के बैटर को फिर से पहले और आईस कोन में डालकर कोन को तैयार कर ले

  3. 3

    एक पैन में तेल गर्म करें और तैयार कोन से गोल गोल जलेबी तेल में डालें और सुनहरा होने तक उलट पलट कर सके

  4. 4

    अब एक कढ़ाई में चीनी पानी और छोटी इलायची का पाउडर डालकर चाशनी बना लें और फ्राई की हुई जलेबी डालकर 5 मिनट तक चाशनी में रखें

  5. 5

    अब इन्हें निकाल कर एक छलने पर रख ले और ऊपर से कटी हुई मेवा ऑप्शनल डालकर परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pooja Gupta
Pooja Gupta @Pooja7000
पर

Similar Recipes