जलेबी (Jalebi recipe in hindi)

Pooja Manish Panwar
Pooja Manish Panwar @cook_20076967

झटपट जलेबी

जलेबी (Jalebi recipe in hindi)

झटपट जलेबी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2घंटा
  1. 1 कटोरीमैदा
  2. 1/2 कटोरीसूजी
  3. 1/2 चम्मच बेकिंग पाउडर
  4. 1 चुटकीलाल या संतरी रंग
  5. दही की पन्नी
  6. 11/2 कटोरीचीनी
  7. 2 कटोरीपानी
  8. 1/2 चम्मच नींबू रस
  9. आवश्यकता अनुसारतेल या घी तलने के लिये
  10. 1/4 चम्मच इलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

1/2घंटा
  1. 1

    मैदा सूजी और बेकिंग पॉवदरको मिलाए ।अब 1/3 कटोरी पानी डालकर घोल बनए ।जब चम्मच से घोल गीरे तो लेयर बने।अब इसे 25से 30मिनट के लिये अच्छे से ढक दे।

  2. 2

    अब चाशनी के लिये चीनी मे 2कटोरी पाअनी डालकर मीडियम गैस पर पकये ।जब चीनी घुल जाये तब एलायची पॉवदर डाले। पर 10मिनट और पकये । एक बूँद अंगूठे और उगली मे चिपकाये ।तार बस 1/2बने अब गैस बन्द करे और नीम्बू रस डाले इससे चाशनी गाढी नही होगी।

  3. 3

    अब तेल गरम करे ।मीडियम गैस पर ।अग्रर तेल ज्यादा गरम गरम हो तो थोडा ठंडा कर ले ।एक और पन्नी में अच्छे से घोल फेटकर डाले ।और बिल्कुल बारीक सा कट लगाये ।इससे जलेबी पपतली और करारी बनेगे ।मोटे कट से मोटी और फोकी बनेगे ।जलेबी को तलने के बाद इसे चाशनी मे 3-4मिनट डाले और किसे छन्नी मे निकाल कर प्लेट में रखे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pooja Manish Panwar
Pooja Manish Panwar @cook_20076967
पर

Similar Recipes