गोंड के लड्डू (gond ke ladoo recipe in Hindi)

Laxmi Kumari
Laxmi Kumari @klaxmi9155
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 100 ग्रामगोंड
  2. 200 ग्रामआटा
  3. 200 ग्रामघी
  4. 2 चम्मच काजू, कटा हुआ
  5. 2 चम्मच बादाम, कटा हुआ
  6. 2 चम्मचकिशमिश
  7. 100 ग्रामसूखा नारियल / कोपरा, कसा हुआ
  8. 100 ग्रामसूखे खजूर, बीज रहित
  9. 2 चम्मच खसखस / गसगसे
  10. 1/4 छोटी चम्मचइलायची पाउडर
  11. 1/4 चम्मचजायफल पाउडर
  12. 200 ग्रामगुड़
  13. 2 चम्मचपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक कढ़ाई में देसी घी एक चम्मच डालकर गर्म करें। घी पिघल चुका हो तब इसमें थोड़ा सा गोंद डालकर मीडियम आंच पर 1-2 मिनट तक फ्राई करें। जब गोंद फुल जाए और हल्का लगे तब प्लेट में निकाल दे। ठीक इसी तरह बाकी सभी गोंद को भी घी में डालकर तले

  2. 2

    गोंद तलने के बाद उसी बचे हुए घी में काजू, बादाम और बाकी सभी सामग्री को हल्का सा भून लें और अलग प्लेट में निकाल कर रख दें। अब किशमिश को भी 20-30 सेकंड के लिए तले और अलग में निकाल दे। अब उसी कढ़ाई में एक चम्मच और घी डाले और गेहूं का आटा डालकर 5-6 मिनट लगातार भुने। जब आटे का कलर हल्का लाल आ जाए और सोंधी खुशबू आने लगे तब गैस बंद कर दे आटा भून चुका है।

  3. 3

    अब एक बड़े कटोरे में तला हुआ गोंद को हाथों से दबाकर चुरा कर ले। जब गोंद चुरा हो जाए तब इसमें भुना हुआ आटा, चीनी पाउडर, काजू, बादाम, किशमिश और दो चम्मच घी डालकर अच्छी तरह हाथों से मिक्स कर लें। ध्यान रहे यह मिश्रण ज्यादा गर्म या ज्यादा ठंडा नहीं होना चाहिए। बस हाथों को गर्मी सहे सके इतना गर्म होने चाहिए

  4. 4

    अब हाथों पर थोड़ा सा मिश्रण लेकर दबाते हुए बड़े नींबू जितना लड्डू बनाए और प्लेट में रखते जाए। ठीक इसी तरह सभी मिश्रण से लड्डू बना कर प्लेट में रख दे। गोंद के लड्डू बन कर तैयार है। इसे ठंडा होने पर डिब्बे में भरकर 15-20 दिनों तक खा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Laxmi Kumari
Laxmi Kumari @klaxmi9155
पर

Similar Recipes