चीज़ कॉर्न बॉल्स (cheese corn balls recipe in Hindi)

Cuemath,Sirsa
Cuemath,Sirsa @cuemathsirsa
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा ३० मिनिट
२ लोग
  1. 1 कपस्वीटकॉर्न
  2. 3पोटैटो (उबले)
  3. 1/2प्याज(बारीक कटा हुआ)
  4. 1छोटा चम्मच अदरक लहसुन पेस्ट
  5. 1 चिल्ली (बारीक कटी हुई)
  6. 1/2छोटा चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  7. 1/4 कपमोजरेला चीज़
  8. 2 चम्मचब्रेड क्रम
  9. 1/2छोटा चम्मच नमक
  10. 2 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  11. 2 चम्मचमैदा
  12. 1/2 चम्मच नमक
  13. 1/2 कप पानी
  14. 1 कपब्रेड क्रम
  15. आवश्यकतानुसारतेल (तलने के लिए)
  16. 7मोजारेला चीज़(बॉल्स)

कुकिंग निर्देश

१ घंटा ३० मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले एक बड़े bowl me १ cup sweet corn aur ३ aloo लें

  2. 2

    अब उसमे प्याज,अदरक लहसुन पेस्ट,चिल्ली डाले

  3. 3

    अब मिक्सर में काली मिर्च, नमक डाले

  4. 4

    १/४ cup मोजारेला cheese,२ बड़े चम्मच bread क्रम डाले

  5. 5

    अच्छे से मिक्स करे, ध्यान रहें की हमे मिक्सर को अच्छे से मैश करना है और उसका आटा तैयार करना है

  6. 6

    अब हम कॉर्न फ्लोर का पानी बनाएंगे, इसके लिए हम कॉर्न फ्लोर,मैदा, पानी में पतला घोलेंगे, अब उसमे चिल्ली फ्लेक्स,नमक डालेंगे

  7. 7

    अब मिक्सर में से छोटे बॉल्स k size का गोला लेंगे और उसे चपटा करेंगे, हम इसमें मोजारेला चीज़ की एक बॉल्स बीच में डाल कर बंद करेंगे

  8. 8

    अब उसको कॉर्नफ्लोर वाले घोल में डिप करे और ऊपर से ब्रेड क्रम लगाए और डीप फ्राई करे

  9. 9

    हरी चटनी या कैचअप के साथ सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Cuemath,Sirsa
Cuemath,Sirsa @cuemathsirsa
पर

Similar Recipes