अरहर दाल फ्राई (arhar dal fry recipe in Hindi)

Tarana Irfan
Tarana Irfan @cook_31987234

#2022#W5

अरहर दाल फ्राई (arhar dal fry recipe in Hindi)

#2022#W5

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
5/6 लोग
  1. 250 ग्रामअरहर दाल
  2. 1/2 चम्मचहल्दी
  3. 3/4हरी मिर्च
  4. 2साबुत खटाई
  5. स्वादानुसारनमक
  6. तड़का लगाने वाली सामग्री
  7. 1टमाटर कटा हुआ
  8. 6/7लहसुन की कालिया
  9. आवश्यकतानुसारसाबुत लाल मिर्च बारीक कटी हुई
  10. 1/2 चम्मचजीरा
  11. आवश्यकतानुसारथोड़ी सी प्याज़ बारीक कटी हुई
  12. आवश्यकतानुसारगार्निश करने के लिए बारीक कटा हुआ हरी धनिया
  13. 2 चम्मचतेल
  14. आवश्यकतानुसारकरी पत्ता (ऑप्शनल है)

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    कुकर में दाल को डालकर 3/4 पानी से अच्छी तरह से धोले। फिर उसमे 2 कप के करीब पानी डाले और नमक, बारीक कटी हुई हरी मिर्च, हल्दी, साबुत खटाई, डालकर कुकर बन्द करदे।

  2. 2

    2 सीटी आने पर गैस स्लो करदे तकरीबन 10 मिनट बाद गैस बंद करदे।प्रेशर निकलने के बाद कुकर खोल कर देखले की दाल सही गली है या नही ।

  3. 3

    अब दाल में तड़का लगाने के लिए 1 कढ़ाई में तेल गर्म करें।गरम हो जाने पर उसमे जीराऔर करी पत्ता डाल दे।जीरे की चटक जाने के बाद उसमे लहसुन की कालिया डाले और कटा हुआ सूखा लाल मिर्च भी डाल दे।

  4. 4

    लहसुन की गोल्डन हो जाने पर उसमे प्याज़ और टमाटर डालकर अच्छी तरह मिला लें फिर जब टमाटर गलजाए तो उसी कढ़ाई में दाल को पलट दे। और अच्छी तरह चलते हुए पकाएं। फिर जब दाल पक जाए तो गैस बंद करदे।और धनिया पत्ती से गार्निश करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Tarana Irfan
Tarana Irfan @cook_31987234
पर
I love cooking.
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes