मसाला खिचड़ी (masala khichdi recipe in Hindi)

Bharati Goyal
Bharati Goyal @Bharati333

मसाला खिचड़ी (masala khichdi recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कटोरीचावल
  2. 1 कटोरीमूंग दाल
  3. 1आलू
  4. 1प्याज़
  5. 2टमाटर
  6. 2हरी मिर्च
  7. 2 बड़े चम्मचदेसी घी
  8. 1 चम्मचजीरा
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  10. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  11. स्वाद अनुसारथोड़ा सा हींग
  12. स्वादानुसारनमक
  13. आवश्यकता अनुसार पानी

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दाल और चावल को धोकर 10 मिनट तक गो ले आलू को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट ले प्याज़ को बारीक काट लो टमाटर को कद्दूकस कर ले

  2. 2

    कुकर में दाल चावल आलू नमक और पानी डालकर कुकर बंद कर गैस पर रख दे पानी आप अपने हिसाब से डाल ले किसी को गाड़ी खिचड़ी पसंद होती है किसी को पतली खिचड़ी पसंद होती है

  3. 3

    चार से पांच सिटी आने के बाद गैस बंद कर दे कुकर का प्रेशर निकलने दे

  4. 4

    कढ़ाई में घी डालने घी गर्म होने पर जीरा हींग हरी मिर्च फिर कटा हुआ प्याज़ डालें प्याज़ भून जाने पर कद्दू कस किया हुआ टमाटर डाल दे मसाला बन जाने पर लाल मिर्च गरम मसाला और पक्की हुई खिचड़ी डालकर मिला लें

  5. 5

    मसाला खिचड़ी तैयार है दही के साथ परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bharati Goyal
Bharati Goyal @Bharati333
पर

Similar Recipes