वेज मसाला  खिचड़ी (veg masala khichdi recipe in hindi)

kalika Raval
kalika Raval @KALIKASCOOKING
Gujrat sabarkantha
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपमिक्स दाल उसमें मूंग दाल मूंग की छिलका वाली अरहद दाल
  2. 1 कपचावल
  3. 1प्याज़
  4. 5-7लहसुन की कली
  5. 1आलू
  6. 1 छोटासा कैप्सिकम
  7. 1गाजर
  8. 1-2 कपहरी मटर
  9. 1 छोटासा बैंगन
  10. 2 टेबलस्पूनघी
  11. 1 टी स्पूनलाल मिर्च
  12. 1-4 टी स्पूनहल्दी
  13. 1 टीस्पूनखिचड़ी मसाला
  14. स्वाद अनुसारनमक
  15. 5-6करी पत्ता
  16. 4लौंग
  17. 1 छोटासा टुकड़ा दालचीनी का
  18. 1लाल मिर्च
  19. 1तमालपत्र
  20. 1इलायची
  21. 1 टीस्पूनराई/ मेथी और जीरा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दाल सबसे पहले दाल और चावल को अच्छे से धो ले सभी सब्जियां को कट कर दे कुकर में घी गर्म करें उसनेराई मेथी जीरा तमलपत्रइलायची लौंग कड़ी पत्ता सब डाले अच्छे से से चला ले

  2. 2

    फिर उसमें भी टूटा हुआ लहसुन और कटी हुई हरी मिर्च डाले फिर उसमें सभी सब्जियां डालें अच्छे से मिक्स कर दे फिर उसमें सूखा मसाला डाले

  3. 3

    सभी सूखी मसाले सब्जियों में अच्छे से मिला ले फिर उसने पानी डालें बाद में उसमें भीगी हुई दाल चावल दाल अच्छे से मिला लो नमक डाल दे प्रेशर कुकर में 4 सिटीलगाएं

  4. 4

    गरमा गरम वेज मसाला खिचड़ी आप दही के साथ सव करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
kalika Raval
kalika Raval @KALIKASCOOKING
पर
Gujrat sabarkantha

Similar Recipes