सूखे मेवा वाला खीर (sukhe mewa wala kheer recipe in Hindi)

Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta

#2022#w 6

सूखे मेवा वाला खीर (sukhe mewa wala kheer recipe in Hindi)

#2022#w 6

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
4लोगों के लिए
  1. 1 किलोदूध
  2. 100 ग्रामसोनाचुर चावल
  3. स्वादानुसारगुड़ या चीनी
  4. आवश्यकतानुसारछोटी इलायची
  5. आवश्यकतानुसार काजू और किशमिश (अपनी पसंद के अनुसार)
  6. 1 चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सबसे पहले एक पतीले में दूध डाले और गरम हो ने दें।जब तक दूध गरम हो रहा है ।तब तक हम चांवल को अच्छी तरह से धौ लें ।एक कडाही में एक चम्मच घी डालकर चावल को धीमी आंच पर हलका लाल होने तक भुन लें ।

  2. 2

    फिर जब दूध में उबाल आने पर उसमें चावल को डालकर अच्छी तरह से मिला लें फिर गैस को धीमा कर दें और कलछी की सहायता से खीर को चलाते रहे ।ध्यान रखें कि दूध तलवे पर चिपके नहीं ।

  3. 3

    धीमी आंच पर पकने के लिए छोड़ दें ।जब चावल अच्छी तरह से पक जाए और दूध भी बिलकुल गाढा हो जाये तो गैस को बंद कर दें और फिर उसमें गुङ मिला ले।अगर आप खीर में गुङ डाल रहे हैं तो हमेशा गैस बंद करने के बाद ही गुड डालियेगा ।वरना खीर फट जायेगा ।

  4. 4

    फिर उसमें इलायची का पाउडर डाल दें ।और सुखे मेवे डाल कर खीर को सवॅ करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta
पर
मुझे नये डिस बनाना और खिलाना बहुत पसंद है ।
और पढ़ें

Similar Recipes