*केसरी मेवा खीर*(kesari mewa kheer recipe in hindi)

पूनम सक्सेना
पूनम सक्सेना @poonam04

#PSM खीर भारतीयों की खास स्वीट डिश है। हर शादी ब्याह, व्रत त्यौहार के मौके पर बनाई जाती है।

*केसरी मेवा खीर*(kesari mewa kheer recipe in hindi)

#PSM खीर भारतीयों की खास स्वीट डिश है। हर शादी ब्याह, व्रत त्यौहार के मौके पर बनाई जाती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
5 सर्विंग
  1. 1.5 लीटरदूध
  2. 50 ग्रामचावल
  3. 150 ग्रामचीनी (या स्वादानुसार)
  4. 20काजू कटे हुए
  5. 20बादाम कटे हुए
  6. 3इलायची कुटी
  7. 15-20किशमिश
  8. 15-20केसर के धागे

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दूध को एक बड़े बर्तन में डालकर गैस पर रख दें। और चावल को धो कर पानी में भीगने रख दें। एक उबाल आने के बाद चावल डाल दें और गैस को धीमी कर दें। दो चम्मच दूध अलग निकाल कर उसमे केसर को भी भीगने रख दें।

    जब तक चावल दूध में अच्छी तरह से न मिल जाएं तब तक बीच बीच में चलाते हुए पकाएं। अब इलायची के दाने कूटकर खीर में डाल दे।

  2. 2

    चावल और दूध जब अच्छी तरह मिक्स हो जाए तो उसमें चीनी और केसर का धोल डालकर मिला लें 20-25 मिनट ओर पकने दें। उसके बाद काजू, किशमिश और बादाम डालकर मिला लें।

    5 मिनट पकने दें। गैस धीमी ही रखें। चावल ड्राई फ्रूट्स खीर तैयार है इसे स्वादानुसार गर्म या ठंडा परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
पूनम सक्सेना
पर
स्वादिष्ट बनाकर तरह तरह के व्यंजन, खिलाकर जीत लेती सबका मन
और पढ़ें

Similar Recipes