ब्रेड का पोहा(bread ka poha recipe in hindi)

Reena Jindal
Reena Jindal @Reena_Jindal
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 mins
2 servings
  1. 5-6पीस ब्रेड
  2. 1/2कप उबले मटर के दाने
  3. 2हरी मिर्च
  4. 1बड़ी चम्मच दूध
  5. 1बड़ी चम्मच तेल
  6. 1छोटी चम्मच नमक
  7. 1/4छोटी चम्मच पिसी हल्दी
  8. 1/4छोटी चम्मच पिसा गरम मसाला
  9. 1/2छोटी चम्मच राई
  10. 2चम्मच नींबू का रस

कुकिंग निर्देश

15 mins
  1. 1

    सबसे पहले ब्रेड को मोटे - मोटे टुकड़ों में चूर लें और दूध का छीटा मारकर, उसे मिक्स कर लें ।

  2. 2

    फिर एक पैन में तेल गरम करें । उसमें राई और हरी मिर्च को बीच से चीरकर डाले ।

  3. 3

    फिर ब्रेड का चूरा, मटर, सभी मसाले और नींबू का रस डालकर मिलाएं और गैस बंद कर दें । फिर उसे ढककर छोड़ दें ।

  4. 4

    5 मिनट बाद दोबारा मिलाए और सर्व करे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Reena Jindal
Reena Jindal @Reena_Jindal
पर

Similar Recipes