अल्कोहल फ्री प्लम केक(alcohal free plum cake recipe in Hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#2022
#week6
#maida,dry fruits
Merry Christmas to all
आज क्रिसमस के अवसर पर मिलकर बनाते हैं प्लम केक जिसे मैंने अल्कोहल फ्री बनाया है।
तो चलिए बनाते हैं मेरे साथ प्लम फ्रूट केक

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कपऑरेंज जूस
  2. 1 चम्मचब्लैक किशमिश
  3. 1 चम्मच ब्राउन किशमिश
  4. 1 चम्मच क्रैनबेरी
  5. 2 चम्मच चेरी कटी हुई
  6. 2-3 चम्मच मिक्स टूटी फ्रूटी
  7. 1 कपमैदा
  8. 3 चम्मचमिल्क पाउडर
  9. 1/2 कपशुगर
  10. 1/2 कपपानी
  11. 1/4 कपदूध
  12. 1/4 कपऑयल
  13. 1 चम्मच बेकिंग पाउडर
  14. 1/2 चम्मच बेकिंग सोडा
  15. 1/4 छोटी चम्मचदालचीनी पाउडर
  16. 1/4 छोटी चम्मच लौंग पाउडर
  17. 2चुटकीजायफल पाउडर
  18. 2 चम्मचकाजू कटे हुए
  19. 2 चम्मचबादाम कटे हुए
  20. 2 चम्मचवॉलनट कटे हुए
  21. 1 चम्मचवनीला एसेंस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बाउल में ऑरेंज जूस लेकर इसमें किशमिश,चेरी, टूटी फ्रूटी, डालकर 4-5 घंटे के लिए भिगो दें।

  2. 2

    तब तक काजू बादाम और अखरोट को मोटा मोटा काट लें और केक की सारी सामग्री को एकत्रित करें।

  3. 3

    अब एक पैन में शुगर डालकर लो फ्लेम पर मेल्ट होने दें। मेल्ट होने पर लगातार चलाते हुए पूरी तरह मेल्ट करके कैरेमल बनाएं।

  4. 4

    अब फ्लेम ऑफ करके थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुए मिलाएं और फिर से मीडियम फ्लेम पर थोड़ी देर और पकाएं और कैरेमल सिरप तैयार करें।अब फ्लेम ऑफ करके इसे ठंडा होने दें। तब तक ओवन को 180*पर 10 मिनिट के लिए प्री हीट होने रखें।

  5. 5

    अब मिक्सिंग बाउल में दूध और तेल को अच्छी तरह व्हीस्क करें।अब सभी ड्राई इंग्रेडिएंट्स (मैदा, मिल्क पाउडर, दालचीनी पाउडर, लौंग पाउडर, जायफल पाउडर, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा)को छान लें और दूध वाले मिश्रण में मिलाएं।

  6. 6

    अब थोड़ा थोड़ा कैरेमल सिरप डालते हुए मिलाएं और सोक किए हुए फ्रूट्स और कटे हुए ड्राई फ्रूट्स भी डालें। साथ ही वनीला एसेंस भी मिलाएं।

  7. 7

    अब इसे कट एंड फोल्ड मेथड से मिक्स करें। अब इस बैटर को पहले से ग्रीस किए हुए केक टिन में डालकर 1-2 बार टैप करें। ऊपर से थोड़े ड्राई फ्रूट्स और टूटी फ्रूटी डालकर गार्निश करें।

  8. 8

    अब प्री हीटेड ओवन में रखकर 180* पर 35-40 मिनट तक बेक करें। टूथपिक सेंटर में डालकर चैक करें, अगर टूथपिक साफ है तो केक पूरी तरह बेक हो चुका है, अगर नहीं है तो 5-7 मिनिट और बेक करें।

  9. 9

    ओवन से निकाल कर पूरी तरह ठंडा होने पर di-mold करें। अब कट करके पूरी फैमिली के साथ एंजॉय करें।

  10. 10

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

Similar Recipes