एगलेस क्रिसमस केक (Eggless christmas cake recipe in Hindi)

Kalpana Parmar
Kalpana Parmar @kalpu_1470

#विदेशी
बिना अंडा और बिना वाईन से बनी हेल्दी एगलेस क्रिसमस केक खूब टेस्टी और ड्राई फ्रूट और नटस और खजूर का टेस्ट खूब अचछा लगता हे ..

एगलेस क्रिसमस केक (Eggless christmas cake recipe in Hindi)

2 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं

#विदेशी
बिना अंडा और बिना वाईन से बनी हेल्दी एगलेस क्रिसमस केक खूब टेस्टी और ड्राई फ्रूट और नटस और खजूर का टेस्ट खूब अचछा लगता हे ..

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनिट
5 सर्विंग
  1. 1 कपमैदा
  2. 1 कपगेहूं का आटा
  3. 1/3 कपबटर
  4. 3/4 कपब्राउन सुगर
  5. 1/2 कपखजूर कटे हुवे
  6. 1/4 कपअखरोट कटे हुवे
  7. 1/4 कपग्लेज़ चेरी कटी हुई
  8. 1/4 कपबदाम कटी हुई
  9. 1/2 कपटूटी फ्रूटी
  10. 1/4 कपब्लेक किशमिश और रेड किशमिश
  11. 1.5 छोटी चम्मचबेकिंग पाउडर
  12. 1/2 छोटी चम्मचबेकिंग सोडा
  13. 1 छोटी चम्मचजिंजर पाउडर
  14. 1/2 छोटी चम्मचदालचीनी पाउडर
  15. 1/4 छोटी चम्मच जायफल पाउडर
  16. 1 छोटी चम्मचवेनिला एसेंस
  17. 1.5 कपपानी

कुकिंग निर्देश

45 मिनिट
  1. 1

    टूटी फूटी और सारे नट्स और ड्राई फ्रूट को एक कटोरी में इकठा कर ले और उसने एक चम्मच जितना मैदा मिलाकर करके उसमे से थोड़े निकालकर गार्निस के लिए रख लीजिए

  2. 2

    सबसे पहले आटा और मैदा और बेकिंग पाउडर बेकिंग सोडा को अच्छी तरह से छानकर साइड में रख ले

  3. 3

    एक पेन को गर्म करें उसमें डेढ़ कप पानी डालें पानी उबल जाए तो उसमें कटे हुए खजूर डाले और उसे 2 से 3 मिनट तक लो मीडियम फ्लेम पर उसे कुक कर लीजिए जब तक की खजूर सॉफ्ट हो जाए3 मिनट बाद गैस की फ्लेम ऑफ करें

  4. 4

    उसमे ब्राउन शुगर डालें जिंजर पाउडर डालें दालचीनी पाउडर डालें और जायफल का पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स करले और ठंडा होने दें रूम टेंपरेचर होने दें जब रूम टेंपरेचर में आ जाए तो उसे एक बाउल में निकाल ले उसमे

  5. 5

    वेनिला एसेंस डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिए बाद में उस में तेल डालें और उसे भी अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिए और उसमें छाना मैदा और आटे का मिश्रण डालें और अच्छी तरह से मिक्स करके बेटर रेडी कर लीजिए

  6. 6

    बेटर अच्छी तरह से रेडी हो जाए तो हमने जो सारे नट्स और टूटीफ्रूटी रखी हे उसे मिक्स करे और अच्छी तरह से मिक्स करले

  7. 7

    अच्छी तरह से मिक्स कर कर ग्रीस की हुई और बटर पेपर लगाई हुई लोफ टिन में उसे डालकर अच्छी तरह से टेप कर ले और ऊपर से जो हमने बचा के रखे हुए गार्निस के लिए नट्स और जो टूटी फूटी है वह ऊपर डाले गार्निस करले और प्रिहीट ओवन में 160 डिग्री पर 45 मिनट के लिए बेक कर लीजिए जब बेक हो जाए और ठंडा हो जाए तो उसे काट के सर्व करें..,

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kalpana Parmar
Kalpana Parmar @kalpu_1470
पर

कमैंट्स

Similar Recipes