मीठी सेवई(meethi sevai recipe in hindi)

Saanvi
Saanvi @123saanvi

#FF

शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
दो लोग
  1. 1 कपसेवई
  2. 1 लीटरदूध
  3. 1 चुटकीइलायची पाउडर
  4. कटे हुए ड्राई फ्रूट्स
  5. 1/2 कपचीनी या मिश्री
  6. 1 चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    एक कढ़ाई में घी गर्म करें उसमें सेवईक्षडाल कर अच्छे से भून लें।सुनहरा होने के बाद सेवई में 1 लीटर दूध डालें और अच्छे से मिक्स करें। दूध के उबल जाने के बाद उसमें एक छोटा सा चम्मच डाल दें ताकि सेवई तले से चिपके नहीं।

  2. 2

    ड्राई फ्रूट्स को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। सेवई को बीच-बीच में चलाते रहें जब तक कि वह अच्छे से गाढ़ा ना हो जाए।

  3. 3

    आपकी सेवई तैयार है। ठंडी हो जाने के बाद सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Saanvi
Saanvi @123saanvi
पर

कमैंट्स

Similar Recipes