दाल बाफला (Dal bafla recipe in Hindi)

sonu.murjani407@gmail.com
sonu.murjani407@gmail.com @Sonu17
Bhopal
शेयर कीजिए

सामग्री

1:30 hour
2 लोग
  1. 2 कटोरीआटा
  2. 1/2 चम्मचअजवाइन
  3. 2 चुटकीखाने वाला सोडा
  4. आवश्यक्तानुसार मोयन के लिए तेल
  5. 1 कटोरीसब मिक्स दाल
  6. 3 टमाटर बारीक कटा
  7. 2 प्याज़ बारीक कटा
  8. 1 चम्मच अदरक लहसुन पेस्ट
  9. 1 चम्मच हल्दी
  10. 1/2 चम्मच मिर्च पाउडर
  11. 1 चम्मच धनिया पाउडर
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1/2 चम्मच जीरा
  14. आवश्यकतानुसार घी तड़का और तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

1:30 hour
  1. 1

    1 बाउल ले उसमें आटा अजवाइन नमक और मोहन के लिए ही डालें और अच्छे से मिक्स कर लें अब हल्का सा पानी डालकर टाइट आटा गूंथ लें अब छोटे-छोटे बॉल्स बना कर गर्म पानी में उबालें 10 मिनट तक ठंडा होने पर बाफला बाटी के टुकड़े करके फ्राई कर ले गरमा गरम दाल के साथ सर्व करें

  2. 2

    कुकर में दाल को सिटी लगवा ले दूसरी तरफ दाल का तड़का तैयार करेंगे कढ़ाई में घी डालकर गर्म करेंगे अब उसमें जीरा तड़काएं फिर प्याज़ हल्का गुलाबी होने तक भूनेंगे अब उसमें अदरक लहसुन पेस्ट

  3. 3

    और बारीक कटे टमाटर डालें और हल्दी धनिया मिर्च पाउडर डालें 5 मिनट अच्छे से भुने अब तैयार तड़का दाल में डाल देंगे दाल हल्के हाथ से मैश कर लेंगे 5 मिनट पकने के बाद हरा धनिया डालकर दाल को सर्वे करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
sonu.murjani407@gmail.com
पर
Bhopal
hii I'm Sonu murjani cooking is a most important part of my life
और पढ़ें

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesDal Bafla