दाल बाफला (Dal bafla recipe in hindi)

Mamata Nayak
Mamata Nayak @odiachef
ओड़िशा
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपगेहूं का आटा
  2. 1/2 कपसूजी
  3. 1/3 कपदही
  4. 2 टेबल स्पूनघी (आटा गूंथने के लिए)
  5. ½ कपघी (तलने और परोसने के लिए)
  6. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1/2 छोटी चम्मचकलौंजी
  9. 1/4 छोटी चम्मचबेकिंग सोडा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    किसी बड़े बर्तन में आटा निकाल लीजिए और इसमें सूजी डालकर मिक्स कीजिए. फिर उसमे दही, 2 टेबल स्पून घी, जीरा,कलौंजी, नमक और बेकिंग सोडा डालकर मिक्स कर लीजिये और हल्के गरम पानी को थोडा- थोडा़ डालकर चपाती के जैसा नरम आटा गूंथकर तैयार कीजिये

  2. 2

    बाटी के लिए आटे को छोटे छोटे टुकड़ों में तोड़ लीजिए. एक लोई हाथ में उठाकर गोल आकार दीजिये और हथेली से दबाते हुए पेड़े का आकार देते हुए प्लेट में रख लीजिए. सारी बाटियां इसी तरह से बनाकर तैयार कर लीजिए.

  3. 3

    एक बड़े पतिले में ३ग्लास पानी भरकर गैस पर गरम करने के लिये रख दीजिये और पतिले को ढककर रखें ताकि पानी में जल्दी से उबाल आ जाए.

  4. 4

    जब पानी में उबाल आ जाए तब ये गोले एक-एक करके उबलते पानी में डाल दीजिये. बाटी को 15-16 मिनिट तक उबलने दीजिए. जैसे ही पानी में फिर से अच्छे से उबाल आ जाए और बाटी फूलकर ऊपर आ जाएं बाटी को पलट दीजिए. बाटी को थोड़ी-थोड़ी देर में चमचे से चला दीजिए ताकि सभी बाटियां अच्छे से अंदर से पक कर तैयार हो सके फिर सारे बाटीयों को निकाल ले पानी से और गैस अफ करदे

  5. 5

    पैन में 4-5 छोटी चम्मच घी डालकर, बाटियों को सिकने के लिए पैन में लगा दीजिए. पैन को ढककर 5 मिनिट तक बाटियों को मीडियम आंच पर सिकने दीजिए. 5 मिनिट बाद बाटियों को चैक कीजिए. बाटी नीचे से सिक जाने पर इसे पलट दीजिए और बाटियों को पलट-पलट कर दोनो ओर से गोल्डन ब्राउन होने तक इसी तरह सेक कर तैयार कर लीजिए और फिर प्लेट में निकाल लीजिए

  6. 6

    अब गरमा गरम बाटी को बिच से थोडा तोडकर उपर घी लगाकर दाल के साथ सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamata Nayak
Mamata Nayak @odiachef
पर
ओड़िशा
में एक साधारण गृहिणी हुं और अपनी रसोई कला के माध्यम से अपनी एक नयी पेहचान बनाना चाहती हुं
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes