राजस्थानी दाल बाफला विथ चटनी (rajasthani dal bafla with chutney recipe in Hindi)

Shefali jain
Shefali jain @cook_25643823
Bundi Rajasthan
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4-5 सर्विंग
  1. बाटी के लिए
  2. 4 कपगेहूं का आटा
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1/4 चम्मचसौंफ
  5. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 2 बड़े चम्मचतेल या घी मोयन के लिए
  8. आवश्यकतानुसारघी बाटी में लगाने के लिए
  9. दाल के लिए
  10. 1/4 कपतुअर दाल
  11. 1/4 कपमसूर दाल
  12. 1/4 कपमूंग दाल
  13. 1/4 कपउड़ द दाल
  14. 3 चम्मचचना दाल
  15. स्वादानुसारनमक और लाल मिर्च
  16. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  17. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  18. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  19. 3 बड़े चम्मचघी
  20. स्वादानुसारहींग
  21. 1/4 चम्मचजीरा
  22. 5-6करी पत्ता
  23. 2हरी मिर्च बारीक कटा हुआ
  24. 2टमाटर बारीक कटा हुआ
  25. आवश्कता अनुसारहरा धनिया कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सभी दाल को मिक्स करके 2 बार धोकर 1 घंटे के लिए पानी में भिगो दें।अब कूकर में दाल ओर नमक और हल्दी पाउडर डालकर आवश्यकतानुसार पानी डालकर 4 सिटी लगा लेंगे।

  2. 2

    अब कड़ाई में घी डालकर गर्म होने पर उसमे हींग,जीरा, करी पत्ता,ओर हरी मिर्च डालकर 1 मिनट पका लेंगे और टमाटर डालकर सभी मसाले डालकर घी छूटने तक पका लेंगे

  3. 3

    अब आटे में सभी सामग्री मिलाकर आटा लगा लेंगे। ओर ढक कर 15 मिनट रख देंगे।

  4. 4

    डाल को फाई में मिला देंगे।

  5. 5

    अब इस आटे की छोटी छोटी बाटी बना लेंगे।

  6. 6

    अब कूकर में 3 गिलास पानी डालकर उबाल आने पर इसमें बाटी डालकर 3 सिटी लगा लेंगे और10 मिनट ठंडा होने देंगे।

  7. 7

    अब ओवन में मध्यम आंच पर अच्छे से शेक लेंगे और घी में डाल देंगे

  8. 8

    गरमा गर्म डाल बाटी तैयार है धनिया की चटनी लहसुन प्याज़ की चटनी के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shefali jain
Shefali jain @cook_25643823
पर
Bundi Rajasthan
https://instagram.com/rajasthanifood_lover?igshid=MzNlNGNkZWQ4Mg==my recipe page 📃
और पढ़ें

Similar Recipes