बाफला बाटी और पंचमेल दाल (Bafla Bati aur panchmel dal reicpe in Hindi)

Swati Nitin Kumar
Swati Nitin Kumar @cook_24113524

#ebook2020
#state1

राजस्थान की बहुत ही प्रसिद्ध एक डिश है जिसे बाफला बाटी और पंचमेल दाल के नाम से जानी जाती है. गर्म गर्म बाटी को घी मैं डुबोकर दिया जाता है तो इसका स्वाद और उम्दा हो जाता है.

बाफला बाटी और पंचमेल दाल (Bafla Bati aur panchmel dal reicpe in Hindi)

#ebook2020
#state1

राजस्थान की बहुत ही प्रसिद्ध एक डिश है जिसे बाफला बाटी और पंचमेल दाल के नाम से जानी जाती है. गर्म गर्म बाटी को घी मैं डुबोकर दिया जाता है तो इसका स्वाद और उम्दा हो जाता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपआटा
  2. 1/4 कपसूजी
  3. 2 चम्मचबेसन
  4. 1/2 छोटी चम्मचमें जीरा और अजवाइन
  5. 4 बड़े चम्मचघी
  6. स्वादानुसार नमक
  7. 2 बड़े चम्मचमसूर दाल
  8. 2 बड़े चम्मचचना दाल
  9. 2 बड़े चम्मचमूंग दाल
  10. 2 चम्मचअरहर दाल
  11. 2 चम्मचसाबुत उड़द या सफेद उड़द दाल
  12. 1प्याज बारीक कटा
  13. 1 छोटाटमाटर बारीक कटा
  14. 1 छोटी चम्मचगरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर
  15. 1/2 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  16. 1/2 चम्मचलहसुन अदरक का पेस्ट
  17. स्वादानुसारहल्दी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सारी दाल को मिलाकर करीब 1 घंटे के लिए हम पानी में भिगोकर रखेंगे. कुकर में पानी, हल्दी और नमक डालकर चार सीटी आने तक पकआएंगे.

  2. 2

    अब एक कढ़ाई मे घी, जीरा, राई और हरी मिर्च दे करके अब इसमें प्याज़ और टमाटर डालकर के चलाएंगे. अब हम लहसुन अदरक का पेस्ट, गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर, नमक, जीरा पाउडर के साथ दाल दाल का फ्राई कर देंगे.

  3. 3

    एक बर्तन में आटा,सूजी, बेसन,जीरा अजवाइन नमक, घी और हल्दी डालकर आटा बना लेंगे

  4. 4

    आटे की छोटी-छोटी बाटी बना लेंगे. एक बर्तन में पानी को गर्म करके हम सारी बाटी को करीब 10 मिनट तक उबालेंगे.

  5. 5

    जब बाटी थोड़ी ठंडी हो जाएगी तब 5 से 7 मिनट हम इसे दोनों साइड से शेक लेंगे जिसके लिए आप बाटी कुकर, माइक्रोवेव या अप्पम पेन पर कर सकते हैं. आप चाहे तो बाटी को सेकने की जगह आप बाटी को काट तेल में फ्राई भी कर सकते हैं. अब बाटी को आप दाल और घी के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Swati Nitin Kumar
Swati Nitin Kumar @cook_24113524
पर
@foodies_big_bowl on Instagram
और पढ़ें

Similar Recipes