दाल बाफला बाटी और चूरमा (Dal bafla bati aur churma recipe in hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

दाल बाफला बाटी और चूरमा (Dal bafla bati aur churma recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

60 mins
4 सर्विंग
  1. दाल :
  2. 1/2 कप मिक्स दाल (हरी मूंग दाल, काली उड़द दाल, मसूर दाल, चना दाल, तुवर दाल)
  3. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  4. 1 चम्मच नमक
  5. 1/3 कप कटा हुआ प्याज
  6. 1/3 कप कप कटे हुए टमाटर
  7. 1/2 चम्मच कटी हुई हरी मिर्च
  8. 1/2 चम्मच कटी हुई अदरक
  9. 1/2 चम्मच क्रश लसुन
  10. 2 बड़े चम्मच तेल
  11. 1 चम्मच जीरा
  12. 1/4 छोटी चम्मच हींग
  13. 1 छोटी चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च
  14. 1 बड़ा चम्मच धनिया पाउडर
  15. 2 बडे चम्मच हरा धनिया
  16. बाटी :
  17. 2 कप गेहूं का आटा
  18. 4 टेबल स्पून घी
  19. 1/2 छोटा चम्मच नमक
  20. 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  21. 1/2 चम्मच अजवाइन
  22. 1 चुटकी बेकिंग सोडा
  23. 1/2 कप से थोड़ा ज्यादा गुनगुना पानी
  24. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए घी
  25. सर्व करने के लिए :
  26. 1बड़ा प्याज बारीक़ कटा हुआ
  27. चूरमा :
  28. स्वादानुसार पीसी हुई चीनी
  29. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  30. आवश्यकतानुसार बादाम की कतरन

कुकिंग निर्देश

60 mins
  1. 1

    दाल को अच्छे से धो कर आधा घंटा भिगो ले.

  2. 2

    अब दाल में 1/2 टी स्पून हल्दी १ टी स्पून नमक डाल के कूकर में उबाल ले.

  3. 3

    एक कड़ाई में २ टेबल स्पून तेल डाल के गरम करने रखे. उसमे हींग,जीरा,हरी मिर्च, अदरक और लसुन डाले.

  4. 4

    जब ब्राउन होने लगे तब प्याज डाले

  5. 5

    प्याज ब्राउन होने लगे तब लाल मिर्च और धनिया पाउडर डाले.

  6. 6

    अब टमाटर डाले. 2 टेबल स्पून पानी डाल के नरम होने तक ढक के पकाये.

  7. 7

    टमाटर नरम हो जाये तब,उबली हुई दाल, हरा धनिया और १ कप पानी डाल के एक बार मधानी घुमाके गाढ़ी होने तक पका ले.

  8. 8

    एक थाली में २ कप आता ले. उसमे ४ टेबल स्पून घी,हल्दी, नमक, अजवाइन और सोडा डाल के अच्छी तरह से मसल के मिला ले. अब गुनगुने पानी से आता गूंध ले. 10 मिनिट ढक के रखे.

  9. 9

    एक बड़े पतीले में पानी गरम करने रखे.

  10. 10

    आते के एक जैसे पेडे बना ले. पानी में उबला आने लगे तब एक एक करके पेडे डाले.मध्यम आंच पे 10-15 मिनिट उबाल ले.

  11. 11

    जब पेडे ऊपर आने लगे तब आंच धीमी कर ले. 15 मिनिट बाद पानी से निकाल ले.

  12. 12

    एक कड़ाई में घी गरम करने रखे.

  13. 13

    अब उबली हुई बाटी को बिच में से काट ले.धीमी आंच पे सुनहरी तल ले.

  14. 14

    तली हुई बाटी को दबाके चुरा कर ले. एक सर्विंग बॉल में निकाले. ऊपर गरम दाल डाले.कटे हुए प्याज डालके सर्व करे.

  15. 15

    चूरमे के लिए थोड़ी बाटी को मिक्सी के जार में पीस ले. उसमे पीसी हुई चीनी, इलायची पाउडर, बादाम की कतरन डालके मिला ले. ऊपर से पिघला हुआ घी डालके सर्व करे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

कमैंट्स

Similar Recipes