ड्राई फ्रूट्सलड्डू(Dry fruit laddu recipe hindi)

Roli Rastogi
Roli Rastogi @roli_rastogi

#2022
#W6
#dry fruits
शरीर को एनर्जी देने के साथसाथ ड्राई फ्रूट्स लड्डू खाने में बहुत भी टेस्टी होते हैं ।इसमें विटामिन आयरन अभी पोषक तत्व पाए जाते है।

ड्राई फ्रूट्सलड्डू(Dry fruit laddu recipe hindi)

2 कमैंट्स

#2022
#W6
#dry fruits
शरीर को एनर्जी देने के साथसाथ ड्राई फ्रूट्स लड्डू खाने में बहुत भी टेस्टी होते हैं ।इसमें विटामिन आयरन अभी पोषक तत्व पाए जाते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कटोरीआटा
  2. 2 कटोरीपिसी चीनी
  3. 1 कटोरीदेशी घी
  4. 50 ग्राममखाने
  5. 1/2 कटोरीकाजू
  6. 1/2 कटोरीबादाम
  7. 1/2 कटोरीकिशमिश
  8. 1/4कटोरी।गोंद
  9. 7-8इलायची का पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले कढ़ाई में घी गर्म करते हैं फिर गोंद को धीमी आंच में भून लेते हैं।

  2. 2

    अब इसी घी में मखाने काजू व बादाम को भी हल्का गुलाबी होने तक भून लेते हैं।और फिर इसे दरदरा पीस लेते है।गोंद को भी दरदरा पीस लेते है।

  3. 3

    अब कढ़ाई में घी गर्म करके उसमें आटा को धीमी आंच में गुलाबी होने तक भून लेते है।

  4. 4

    जब आटा गुलाबी रंग का हो जाए और खुशबू आने लगे तो गैस बन्द कर दे और इसे ठंडा होने दें।

  5. 5

    जब आटा हल्का गुनगुना रह जाय तो इसमें सभी मेवा व इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर लेते है।

  6. 6

    अब इसमें पिसी हुई चीनी डाल कर हाथो से रगड़ कर मिक्स कर लेते है।

  7. 7

    अब इस मिश्रण को हाथ में लेकर लड्डू तैयार कर लेते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Roli Rastogi
Roli Rastogi @roli_rastogi
पर

Similar Recipes