मूंग दाल की कचौड़ी (moong dal ki kachodi recipe in Hindi)

Pammi
Pammi @Parmjitkaur5
Rajkot

#pb 2022

शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट्स
2 मैम्बर्स
  1. - 2 कप (250 ग्राम) मैदा
  2. 1/4 कप (60 ग्राम)तेल -
  3. स्वादानुसार नमक -
  4. आधा कप (100 ग्राम)मूंग दाल - (2 घंटे पानी में भीगी हुई)
  5. 2 चम्मच हरा धनियां - बारीक कटा हुआ.
  6. 2हरी मिर्च - बारीक
  7. 1 छोटी चम्मचधनियां पाउडर -
  8. 1 छोटी चम्मचसौंफ पाउडर -
  9. 1/4 छोटी चम्मच लालमिर्च -
  10. 1 चुटकी हींग
  11. 1/2 छोटी चम्मच अदरक पाउडर - /या (1 इंच अदरक को कद्दूकस करके ले ली
  12. 1/2 छोटी चम्मचनमक - (स्वादानुसार)
  13. 1/4 छोटी चम्मच गरम मसाला -
  14. 1/2 छोटी चम्मचजीरा -

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट्स
  1. 1

    मैदा को किसी बड़े डोंगे में डाल लीजिये, नमक और तेल मैदा में डालकर अच्छी तरह मिला लीजिये, और थोड़ा थोड़ा पानी डालकर नरम चपाती के आटे जैसा आटा गूंथ कर तैयार कर लीजिये, आटे को ज्यादा मसाला कर चिकना मत कीजिये. आटे को ढककर 15-20 मिनिट के लिये रख दीजिये, आटा फूल कर सैट हो जायेगा. जब तक आटा सैट होता है तब तक पिठ्ठी बनाकर तैयार कर लीजिये.

  2. 2

    मूंग की भीगी हुई दाल को दरदरा पीस लीजिये, पैन गरम कीजिये, पैन में 3- 4 टेबल स्पून तेल डाल दीजिये, तेल गरम होने पर, जीरा डाल दीजिये, जीरा भुनने पर हींग डालिये, हरी मिर्च, धनियां पाउडर, सौंफ पाउडर और मसाले को हल्का सा भून लीजिये, पिसी हुई दाल डाल दीजिये, नमक, गरम मसाला, अदरक पाउडर और लाल मिर्च पाउडर भी डालकर मिला दीजिये, और दाल को लगातार चलाते हुये एकदम सूखने तक और अच्छी महक आने तक भून लीजिये (अगर दाल कढ़ाई में चिपक रही हो तो थोड़ा तेल और डालिये). भुनी दाल को प्याले में निकाल लीजिये ताकि वह जल्दी

  3. 3

    आटा सैट हो कर तैयार है, आटे से छोटे नींबूके आकार की लोई तोड़कर, गोल कर लीजिये. एक लोइ उठाइये और हाथ पर रखकर उसे उंगलियों की सहायता से बड़ा कर, टोकरी जैसा बना लीजिये. आटे की इस टोकरी में 1 चम्मच दाल की पिठ्ठी डाल दीजिये और आटे को चारों ओर से उठाकर पिठ्ठी को अच्छी तरह बन्द कर दीजिये, सारी कचौरियां इसी तरह भरकर तैयार कर लीजिये.

  4. 4

    कचौरियां तलने के लिये कढ़ाई में तेल डालकर गर्म कीजिये. कचौरियां तलने के लिये तेल को मीडियम गर्म ही कीजिये और भरी हुई कचौरी को हाथ से या बेलन से हल्का दबाव देते हुये मोटी कचौरी बेल कर तैयार कर लीजिये, और कचौरी बेल कर मीडियम गरम तेल में डाल दीजिये, जितनी कचौरी एक बार कढ़ाई में आ जाय उतनी कचौरी कढ़ाई में डाल दीजिये. कचौरियां जब फूल कर तैरने लगे और नीचे की ओर से थोड़ी सिक जाय तब उन्हैं पलट दीजिये, कचौरियों को पलट पलट कर गोल्डन ब्राउन होने तक तल लीजिये, गैस मीडियम और धीमी रखिये, तब ही कचौरियां खस्ता

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pammi
Pammi @Parmjitkaur5
पर
Rajkot

कमैंट्स

Similar Recipes