स्वादिष्ट राजस्थानी मलाई प्याज़ की सब्जी

Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977

वैसे तो प्याज़ को हम किसी भी सब्जी की ग्रेवी के लिए या वैसे भी कट करके यूज करते हैं यानी कि प्याज़ हर सब्जी का साथी होता है बट यह सब्जी राजस्थान में जो बनाई जाती है इसमें साबुत प्याज़ का यूज किया जाता है राजस्थान की में जो इस सफेद प्याज़ के लिए सब्जी बनाई जाती है यह थोड़ी सी स्पाइसी और मसालेदार होती है इसमें मलाई का यूज करके इसे और भी हेल्दी वर्जन बनाया जाता है जिससे की सब्जी स्वादिष्ट होने के साथ-साथ यह पौष्टिक भी होती है और प्याज़ से हमें काफी मात्रा में पोटेशियम कैल्शियम सल्फर फाइबर और विटामिन मिलते हैं और वैसे भी जब कभी कोई गेस्ट आ जाए तो हम इसे एक ग्रेवी की सब्जी के रूप में बना सकते हैं जो की बहुत ही टेस्टी बनती है तो चलिए हम बनाते हैं राजस्थानी साबूत प्याज़ की सब्जी
#RV
#राजस्थानी_मलाई_प्याज_की_सब्जी
#कुकपैड
#ईजी_रेसिपी
#राज्य_विशेष_रसोई

स्वादिष्ट राजस्थानी मलाई प्याज़ की सब्जी

वैसे तो प्याज़ को हम किसी भी सब्जी की ग्रेवी के लिए या वैसे भी कट करके यूज करते हैं यानी कि प्याज़ हर सब्जी का साथी होता है बट यह सब्जी राजस्थान में जो बनाई जाती है इसमें साबुत प्याज़ का यूज किया जाता है राजस्थान की में जो इस सफेद प्याज़ के लिए सब्जी बनाई जाती है यह थोड़ी सी स्पाइसी और मसालेदार होती है इसमें मलाई का यूज करके इसे और भी हेल्दी वर्जन बनाया जाता है जिससे की सब्जी स्वादिष्ट होने के साथ-साथ यह पौष्टिक भी होती है और प्याज़ से हमें काफी मात्रा में पोटेशियम कैल्शियम सल्फर फाइबर और विटामिन मिलते हैं और वैसे भी जब कभी कोई गेस्ट आ जाए तो हम इसे एक ग्रेवी की सब्जी के रूप में बना सकते हैं जो की बहुत ही टेस्टी बनती है तो चलिए हम बनाते हैं राजस्थानी साबूत प्याज़ की सब्जी
#RV
#राजस्थानी_मलाई_प्याज_की_सब्जी
#कुकपैड
#ईजी_रेसिपी
#राज्य_विशेष_रसोई

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२५ मिनट
२ सर्विंग
  1. 8_10 छोटे प्याज
  2. 1प्याज
  3. 2टमाटर
  4. 2हरी मिर्च
  5. 2तेजपत्ता
  6. 4_5 काली मिर्च, 2 लौंग
  7. 1/2,1/2 चम्मच जीरा, राई
  8. 7_8 लहसुन की कलियां
  9. 1 इंचअदरक
  10. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1/2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  12. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  14. 1/4 कटोरीहरा धनिया
  15. 1 चम्मचनमक या स्वाद अनुसार
  16. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  17. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  18. 1/4 चम्मचहींग
  19. 1 कटोरीमलाई
  20. 2_3 चम्मच तेल सरसों का

कुकिंग निर्देश

२५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम सब्जी बनाने के लिए छोटे-छोटे प्याज़ को छील कर धो लेंगे और इनमें कट लगा लेंगे, और टमाटर,लहसुन अदरक को मोटा मोटा काट कर हम इसको जार में पीसकर इसकी पेस्ट बनाकर रख लेंगे और प्याज़ को हम बारीक काट लेंगे

  2. 2

    अब हम एक कढाई लेंगे और उसमें तेल गर्म करेंगे आप चाहे तो इसमें घी भी डाल सकते हैं पर मैंने घी इसलिए नहीं लिया क्योंकि हम मलाई का यूज करेंगे तो मलाई भी एक तरह से चिकनाहट का ही काम करती है तो मैंने यह सब्जी सरसों के तेल में बनाई है, और तेल गर्म हो जाने पर हम इसमें साबूत प्याज़ जिनको हमने कट लगाया है वह इसमें फ्राई करेंगे और फ्राई करने के बाद हम उन्हें अलग प्लेट में निकाल लेंगे उसके बाद हम इसी कढ़ाई में सारे सुखे गरम मसाले डालेंगे और उन्हें फ्राई करेंगे 1 से 2 मिनट और उसके बाद हम इसमें कटे हुए प्याज़ डालकर उन्हें फ्राई करेंगे

  3. 3
  4. 4

    प्याज फ्राई हो जाने पर हम इसमें जो हमें टमाटर और हरी मिर्च अदरक की पेस्ट बनाई थी वह इसमें डालेंगे और उसे भी अच्छे से इसमें फ्राई करेंगे, पेस्ट और प्याज़ के अच्छे से फ्राई हो जाने के बाद हम इसमें सारे सूखे मसाले डालेंगे और उसे 1 मिनट फ्राई करने के बाद हम इसमें एक कप पानी डालकर अच्छे से इसकी ग्रेवी बनाएंगे और धीमी आंच पर उसे पकने देंगे

  5. 5

    मसाले के पकने के बाद हम इसमें एक बड़ी कटोरी मलाई भरकर डालेंगे और अच्छे से उसे पकाएंगे और कसूरी मेथी भी इसी वक्त हम इसमें मिक्स कर देंगे जिससे सब्जी में बहुत अच्छी खुशबू और स्वाद आएगा, जब हमारी ग्रेवी पक जाएगी तो हम इसमें हमारे फ्राई किए हुए प्याज़ डालेंगे और ऊपर से धनिया डालकर अच्छे से मिक्स करेंगे और 2 मिनट अच्छे से प्याज़ और ग्रेवी को मिक्स होने देंगे और ग्रेवी से तेल छोड़ने तक हम इसको पका लेंगे

  6. 6
  7. 7
  8. 8

    तो लीजिए हमारी स्वादिष्ट जायकेदार मसालेदार राजस्थानी मलाई प्याज़ की सब्जी बनाकर तैयार है, आप इस टेस्टी सब्जी को गरमा गरम चपाती, पराठे या राइस 🍚 के साथ सर्व करें 😋😋👌👌❤️❤️

  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977
पर

Similar Recipes