मूंग की सब्जी (moong ki sabzi recipe in Hindi)

Keerti Agarwal
Keerti Agarwal @cookwith_keerti
hanumangarh,Rajasthan
शेयर कीजिए

सामग्री

2 लोग
  1. 1/2 कटोरीसाबुत मूंग
  2. 1टमाटर कटा हुआ
  3. 1प्याज करा हुआ
  4. 1/2 चम्मचजीरा
  5. 1/2 चम्मचहल्दी,मिर्च,धनिया पाउडर
  6. 1/2 चम्मचनींबू का रस
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 2 चम्मचघी या तेल
  9. 2 चम्मचहरा धनिया और एक मिर्च कटी हुई

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मूंग को 2 घंटे भिगो दे अच्छे से साफ करके कुकर में 1 सीटी ले कर उबाल लें। बचे हुए पानी को निकल de।

  2. 2

    अब कड़ाई में घी गर्म करे उसमे जीरा डाले और टमाटर,प्याज भून लें।फिर सारे मसाले डाल कर अच्छे से भून लें जब तक मसाला तेल न छोड़ दे।

  3. 3

    फिर मूंग डाल दे और मसाले में मिक्स करे और नींबू का रस डाल कर 5 मिनिट ढक कर पकाएं। इसमें धनिया और मिर्च डाल कर मिक्स करे । ये तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Keerti Agarwal
Keerti Agarwal @cookwith_keerti
पर
hanumangarh,Rajasthan
खाना बनाना तो एक बेहतरीन कला है जो लगातार परिश्रम करने से सीखी जा सकता है,और मैंने कुछ कुछ सीखी है और और बहुत कुछ सीखना बाकी है। कोशिश जारी है। I love cooking
और पढ़ें

Similar Recipes