गुड़ की सूखे नारियल की चक्की

Rakhi
Rakhi @Rakhi

#2022 #W7
यह बहुत आसान रेसिपी है और ठंड में खाने मे बहुती अच्छी लगती है गुड ठंडी में खाना हमारी सेहत के लिए अच्छा होता है

गुड़ की सूखे नारियल की चक्की

#2022 #W7
यह बहुत आसान रेसिपी है और ठंड में खाने मे बहुती अच्छी लगती है गुड ठंडी में खाना हमारी सेहत के लिए अच्छा होता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 लोग
  1. 100 ग्रामगुड
  2. 150सूखा नारियल
  3. 8-10पिस्ते के टुकड़े

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बड़ी कढ़ाई ले
    उसने गुड़ के टुकड़े करके डाल दे और धीमी आंच पर पिघलने दे जब गुड़ पिघलने लगे तब एक कटोरी मे पानी भरे उसमे गुड़ की चाशनी का एक ड्रॉप डालकर देख ले अगर कड़क हो गया तो गुड़ की चाशनी तैयार है।

  2. 2

    फिर नारियल के टुकड़ों को काटकर डाल दें और मिक्स कर ले मिक्स करने के बाद इसे प्लेटफार्म पर तेल लगाकर बिछाकर बेलन की मदद से बेल ले और ऊपर से पिस्ते के टुकड़े डाल दे तो तैयार है गुड़ की सूखे नारियल की चक्की।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rakhi
Rakhi @Rakhi
पर

Similar Recipes