छोले चावल (chole chawal recipe in Hindi)

Deepa
Deepa @Deepa_
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
4 लोग
  1. 1 कटोरीसफेद चना
  2. 3-4प्याज
  3. 4टमाटर
  4. आवश्कतानुसारअदरक और लहसुन का पेस्ट
  5. 4हरी मिर्च
  6. 4-5 चम्मचतेल
  7. 1 चुटकीहींग
  8. 1/2 चम्मचजीरा
  9. 6-7साबुत लौंग और काली मिर्च
  10. आवश्यकता अनुसार थोड़ी सी दाल चीनी और करी पत्ता
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1गिलास चाय पत्ती का पानी
  13. 1/2 चम्मचमिर्च पाउडर
  14. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  15. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  16. 1नींबू
  17. आवश्यकता अनुसार थोड़ा सा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    एक कटोरी सफेद चना धोकर रात भर भिगो दें सुबह उसका पानी बदल के उसको उबाल ले चार पांच विसील आने पर गैस बंद कर दे प्रेशर निकलने पर चने अलग बर्तन में निकाल ले तीन या चार प्याज़ छील के काट ले उसको मिक्सी में पीस लें 4 टमाटर लेकर उसमें हरी मिर्च मिलाकर अलग पीस ले

  2. 2

    अब कुकर में तेल चढ़ाएं उसमें हींग जीरा काली मिर्च साबुत लौंग दालचीनी करी पत्ता डालकर तड़काय इसके बाद इस में प्याज़ डालकर भूनें प्याज़ भुनने के बाद उसमें लहसुन अदरक का पेस्ट डालें और उसे भूने फिर उसमें भूनते भूनते कलर चेंज हो जाएगा तब गैस स्लो कर दें

  3. 3

    फिर इसमें धनिया मिर्ची मसाला डालें और फिर उसे भूनले उसके बाद इसमें टमाटर प्यूरी डालें उसको भी साथ-साथ भूनते जाए अब मसाला तेल छोड़ देगा मसाले के तेल छोड़ने के बाद उसमें उबले चने डाल दें फिर सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें अब इसमें अंदाज से आवश्यकतानुसार नमक डालें
    उसके बाद इसमें डेढ़ गिलास चाय का पानी डालें और ऊपर से छोले मसाला डालें फिर कुकर बंद करके 3-4 विसील लगाएं अब बड़ी ही प्यारी खुशबू आने लगी है आप उसके बाद गैस बंद कर दें प्रेशर निकलने के बाद उसे धनिया पत्ती डालकर चावल के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepa
Deepa @Deepa_
पर

कमैंट्स

Similar Recipes