सामग्री

10 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1 कपभुना हुआ बेसन
  2. 2टमाटर
  3. 1पापड़
  4. 1 चुटकीभर राई दाना
  5. 1 चुटकीभर जीरा
  6. 1 चुटकीभर हींग
  7. 2प्याज बारीक कटी हुई
  8. 1शिमला मिर्च
  9. आवश्यकतानुसार र लहसुन का पेस्ट
  10. 1 (1/4 चम्मच)लाल मिर्च पाउडर
  11. 1 (1/4 चम्मच)हल्दी पाउडर
  12. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सब से पहले तेल डाल कर उस में जीरा राई करी लीफ और हींग डाल डे फिर लहसुन हरी मिर्च और प्याज़ डाल कर भून ले।और टमाटर डाल जर भून लें।

  2. 2

    फिर ड्राई मसले डाल कर भून ले १/२, शिमला मिर्च लंबी कट करी हुए एड करे और बेसन डाल कर २ मिनट

  3. 3

    और भून ले और धीरे धीरे पानी डालो और थिक ग्रेवी हो जाए तब भूना पापड़ एड कर डे और गार्निश करे पापड़ और हरी धनिया से।

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

Shipra Kedia
Shipra Kedia @cook_33721818
पर

Similar Recipes