वेजिटेबल खिचड़ी

pinky makhija
pinky makhija @pinky8
दिल्ली

#rg1#कुकर
खिचड़ी खाना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं कभी कभी खिचड़ी बना कर खानी चाहिए ये हमारे पाचन को ठीक रखती हैं डाइबिटीज के लिए भी खिचड़ी अच्छी हैं आज मैंने वेजिटेबल डाल कर खिचड़ी बनाई मूंग दाल और चावल की खिचड़ी पेट के लिए भी लाभदायक है!

वेजिटेबल खिचड़ी

#rg1#कुकर
खिचड़ी खाना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं कभी कभी खिचड़ी बना कर खानी चाहिए ये हमारे पाचन को ठीक रखती हैं डाइबिटीज के लिए भी खिचड़ी अच्छी हैं आज मैंने वेजिटेबल डाल कर खिचड़ी बनाई मूंग दाल और चावल की खिचड़ी पेट के लिए भी लाभदायक है!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1गाजर
  2. 1 कपमटर
  3. 1आलू
  4. 2टमाटर
  5. 1 कपमूंग दाल
  6. 1 कपचावल
  7. नमक स्वादानुसार
  8. लाल मिर्च स्वादानुसार
  9. एकचम्मच हल्दी
  10. 1टुकडा अदरक
  11. चुटकीभर हींग
  12. 1 चम्मचजीरा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चावल और दाल को धो कर भीगो दे सब सब्जियों को काट लें

  2. 2

    अब तेल गर्म करें और उसमे जीरा डालें औरटमाटर डालें और उसको पकने दें

  3. 3

    अब खिचड़ी के लिए सब सब्जी डालें और उसको पकने दें

  4. 4

    अब उसमें नमक लाल मिर्च और हल्दी पाउडर और हींग डालेंऔर पानी डालें

  5. 5

    फिर उसमें चावल और दाल डालें और उसको विसल लगवाये

  6. 6

    खिचड़ी बन जाए तो उसमें घी डालें और सर्व करें घी डाल कर खिचड़ी बहुत अच्छी लगती हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
pinky makhija
पर
दिल्ली

Similar Recipes