बर्गर (burger recipe in Hindi)

Ahana rai
Ahana rai @cook_33738238
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 सर्विंग
  1. 4बर्गर पाव
  2. 4आलू की टिक्की
  3. 1खीरा गोल कटा हुआ
  4. 1प्याज गोल कटी हुई
  5. 1टमाटर गोल कटा हुआ
  6. 1/2 कटोरीहरी चटनी
  7. 1/2 कटोरीटोमेटो सॉस
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचचाट मसाला

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पाव को दोनों तरफ से घी लगाकर सेंक लें
    और बीच में से काट दे अब एक पीस पर सबसे पहले हरी चटनी लगाएं

  2. 2

    दूसरे पीस पर टमाटर सॉस लगाएं
    अब चटनी वाली तरफ खीरा और टमाटर रखें उसके ऊपर आलू की टिक्की रखें

  3. 3

    ऊपर से प्याज़ लगाएं अब इस पर नमक मिर्च और चाट मसाला छिड़क दें
    ऊपर से टोमेटो सॉस वाला पीस लगाएं और गरमा-गरम हरी चटनी के साथ परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ahana rai
Ahana rai @cook_33738238
पर

Similar Recipes