तंदूरी रोटी (tandoori roti recipe in Hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#rg2
#week2
#तवा
दाल फ्राई हो, छोले हों या पनीर की सब्ज़ी, इनके साथ अगर तंदूरी रोटी सर्व की जाये तो बिलकुल रेस्टोरेंट वाला मेनू बन जाता है और परिवार के लौंग भी बहुत एन्जॉय करते हैं. मैंने भी आज तंदूरी रोटी बनाई पर गेहूं के आटे से।

तंदूरी रोटी (tandoori roti recipe in Hindi)

#rg2
#week2
#तवा
दाल फ्राई हो, छोले हों या पनीर की सब्ज़ी, इनके साथ अगर तंदूरी रोटी सर्व की जाये तो बिलकुल रेस्टोरेंट वाला मेनू बन जाता है और परिवार के लौंग भी बहुत एन्जॉय करते हैं. मैंने भी आज तंदूरी रोटी बनाई पर गेहूं के आटे से।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 सर्विंग
  1. 2+1/2 कप गेहूं का आटा
  2. 1 कपदही
  3. 1 चम्मच चीनी
  4. 1 चम्मचनमक
  5. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  6. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  7. 1 चम्मच घी
  8. आवश्कतानुसार पानी
  9. आवश्यकतानुसारकटा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    आटे में नमक, चीनी, बेकिंगपाउडर और बेकिंग सोडा मिला लें. अब दही और घी मिलाएं।

  2. 2

    पानी की सहायता से नर्म आटा गूंध लें और 30 मिनट के लिए ढककर रख दें. अब आटे को एक बार फिर गूंध लें और लोई बना लें.

  3. 3

    एक लोई को बेलन की सहायता से थोड़ा मोटाई में बेल लें. ऊपर थोड़ा हरा धनिया लगाकर बेलन से दबा लें.

  4. 4

    अब रोटी के दूसरी तरफ पानी लगाकर गर्म तवे पर चिपका दें. निम्न मध्यम आंच पर रोटी सिकने दें.

  5. 5

    जब ऊपर की परत पूरी तरह सूख जाये तब तवे को उल्टा कर धीमी आंच में चित्र के अनुसार गोल्डन शेक लें.

  6. 6

    अब चिमटे की सहायता से रोटी को तवे से निकाल लें और रोटी पर घी या मक्खन लगाएं. इसी प्रकार सभी तंदूरी रोटी बना लें.

  7. 7

    गर्मागर्म तंदूरी रोटी को मैंने सर्व किया है मिक्स दाल फ्राई और मिक्स वेज के साथ। और साथ में मसाला लच्छा प्याज़ और फ्राई मिर्ची के साथ.

  8. 8

    आप पनीर की सब्ज़ी, छोले, दाल मखनी आदि के साथ भी इन रोटियों को सर्व कर सकते हैं.

  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes