तवा तन्दुरी रोटी (Tawa Tandoori Roti ki recipe in Hindi)

 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96

#2022
#w2
जिस तरह से रेस्टोरेंट मे कपड़े की पोटली बनाकर उसके ऊपर रोटी रख कर पानी लगा कर तन्दुर मे चिपकाते है. जिससे उनका हाथ भी जलने का डर नही रहता है और चिपकाते समय रोटी के पीछे के भाग में ज्यादा एयर बब्बल न बनता है. जिस वजह से पीछे का भाग अच्छा दिखता है. उसी तरीके से ये रोटी तवा मे बनाई गई है. यह रोटी हल्का क्रिस्पी है.

तवा तन्दुरी रोटी (Tawa Tandoori Roti ki recipe in Hindi)

#2022
#w2
जिस तरह से रेस्टोरेंट मे कपड़े की पोटली बनाकर उसके ऊपर रोटी रख कर पानी लगा कर तन्दुर मे चिपकाते है. जिससे उनका हाथ भी जलने का डर नही रहता है और चिपकाते समय रोटी के पीछे के भाग में ज्यादा एयर बब्बल न बनता है. जिस वजह से पीछे का भाग अच्छा दिखता है. उसी तरीके से ये रोटी तवा मे बनाई गई है. यह रोटी हल्का क्रिस्पी है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10-11 रोटी
  1. 6 कपगेहूं का आटा (मेजरमेंट कप)
  2. 1 कपफ्रेश दही
  3. 1 चम्मचशक्कर
  4. स्वादानुसारनमक
  5. स्वादानुसारघी या बटर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक परात मे आटा ले. उसके बीच में जगह बनाकर दही, शक्कर और नमक डालकर मिला ले. पानी से नरम आटा गूँथ ले और ढक कर एक घंटा के लिए रख दे. किचन का एक साफ कपड़ा ले उसके अन्दर किचन के दो तीन कपड़ें और डालकर पोटली जैसा बनाकर रबर से बाँध ले.

  2. 2

    एक घंटा के बाद लौहे के तवा को गर्म होने रखे. आटा को एक बार मिक्स करें. मोटी रोटी बेले. तवा को तेज गर्म करे. हाथ ऊँचाई पर रख कर चेक करें जब गर्मी महसूस हो तो पोटली के ऊपर बेली हुँई रोटी रखे और उस पर ब्रश से पानी लगाएँ.

  3. 3

    आँच धीमा करें. अब एक हाथ से तवा का हैण्डिल ऊपर की ओर करें और दुसरे हाथ में पोटली के ऊपर रखी रोटी को धीरे से तवा के ऊपर चिपका दे. तवा को चुल्हा के ऊपर ठीक से रखे लेकिन ध्यान रखें कि पोटली से रोटी को थोड़ी देर तक दबा कर रखने के बाद हटाना है. दुसरी रोटी बेल कर तैयार करें. जब रोटी के ऊपर का गीलापन खत्म हो जाएँ तो तवा को उलटा करें.

  4. 4

    आँच को आवश्यकता के अनुसार मिडियम और कम रखते हुँए सब तरफ तवा को घुमा कर नीचे की तरफ ब्राउन चित्ती आने तक सेंके. हर थोड़ी थोड़ी देर में चेक करते रहे. रोटी के साइड की तरफ भी सेंके. फिर तवा को सीधा करें और रोटी को स्प्रैचूला की मदद से तवा से अलग कर ले.

  5. 5

    तवा को कपड़ा से पोंछे और फिर से तवा को करें कि सही से गर्म है कि नही उसके बाद ही दुसरी रोटी पहले की तरह तवा पर चिपका दे और पहले की तरह बना ले. बाकी सभी रोटी भी इसी तरह बना ले. हर रोटी का आगे पीछे का भाग अलग अलग आएगा. चिपकाने मे जितनी सावधानी रखिएगा उतना ही अच्छा पीछे का भाग आएगा.

  6. 6

    रोटी को गर्म गर्म ही र्सव करें. पसंद के अनुसार घी,बटर लगा कर या बिना कुछ लगाएं. साथ में ग्रेवी वाली कोई स्पेशल सब्जी बनाएँ, जैसे पनीर, छोले, राजमा या फिर कोई नाँनवेज.

  7. 7

    नोट -- यह रोटी बनने मे नार्मल रोटी से ज्यादा टाइम लगता है इसलिए जिस दिन बनाना हो उस दिन रोटी बनाना जल्दी शुरू करें नही तो जल्दबाजी मे पीछे का भाग सही नही होगा.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96
पर

Similar Recipes