पोहा (poha recipe in Hindi)

Bhuvi
Bhuvi @cook_33547577

#bm

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
दो लोग
  1. 2 कपपोहा
  2. 1मध्यम प्याज़,,बारीक कटा हुआ (लगभग 1/3 कप)
  3. 1 छोटाआलू, छिला हुआ और बारीक कटा हुआ(लगभग 1/2 कप)
  4. 1/3 चम्मच राई (सरसों के बीज)
  5. 1/2 चम्मचजीरा
  6. 4,5करी पत्ते
  7. 1हरी मिर्च कटी हुई
  8. 1 चुटकीहींग
  9. 2 चम्मच मूंगफली के दाने
  10. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1 चम्मच नींबूका रस
  12. 1/2 चम्मच चीनी
  13. 2 चम्मचतेल
  14. 2 चम्मच हरा धनिया
  15. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    पोहा को एक बड़े बर्तन में लें।उसे नल के नीचे रखें और दो तीन पानी से धो लें, अतिरिक्त पानी निकाल दे।और उसके ऊपर नमक और चीनी छिड़के और अच्छी तरह मिलाकर एक तरफ रख दे।

  2. 2

    एक कढ़ाई में 2 टेबल स्पून तेल गर्म करें और राई डालें, और जब राई चटकने लगे तब जीरा,हरी मिर्च, करी पत्ते, मूंगफली और एक चुटकी हींग डाले। मिर्च कुरकुरी होने तक पकने दें।कटा हुआ प्याज़ डालें और पकने दें।

  3. 3

    कटा हुआ आलू डाले और अच्छे से मिला लें और ढक कर पकने दें। इसमें लगभग 3,4 मिनट का समय लगेगा,,,, उसे चिपकने से रोकने के लिए बीच बीच में चलाते रहे। हल्दी पाउडर डाले और अच्छे से पकने दें
    भिगोया हुआ पोहा डालें और अच्छे से मिलाएं।

  4. 4

    2,3 मिनट पकने दें,फिर नींबूका रस मिला दे,,अब बारीक कटा हरा धनिया डालकर अच्छे से मिलाएं और फिर गरमा गरम परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bhuvi
Bhuvi @cook_33547577
पर

Similar Recipes