चटपटा मैंगो पोहा (Chatpata mango poha recipe in Hindi)

Seema Kejriwal
Seema Kejriwal @Seema_Kejriwal

#sawan
आज मैंने बिना प्याज़ का चटपटा मैंगो पोहा बनाया जिसका खट्टा मीठा स्वाद सबको बहुत पसंद आया। आप भी एक बार जरूर बना कर देखें खाकर मजा आ जाएगा।

चटपटा मैंगो पोहा (Chatpata mango poha recipe in Hindi)

#sawan
आज मैंने बिना प्याज़ का चटपटा मैंगो पोहा बनाया जिसका खट्टा मीठा स्वाद सबको बहुत पसंद आया। आप भी एक बार जरूर बना कर देखें खाकर मजा आ जाएगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 लोग
  1. 2 कपपोहा
  2. 1 छोटा चम्मचअदरक घिसा हुआ
  3. 1-2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 2-3 बड़े चम्मचमटर उबले हुए
  5. 1 छोटागाजर बारीक कटा
  6. 9-10दाने मूंगफली
  7. 1 छोटाआलू छीलकर बारीक काटा हुआ
  8. आवश्यकतानुसारलगभग एक कप आम छोटे-छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
  9. 1/2 छोटी चम्मच चीनी
  10. 1/4 छोटा चम्मच हल्दी
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1/4 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  13. 1/4 छोटी चम्मच काली मिर्च
  14. 1/2नींबू का रस/ 1-2 बड़े चम्मच कच्चे आम की प्युरी(चटनी)
  15. 2 टेबल स्पूनघी/तेल
  16. 2 छोटा चम्मच राई
  17. आवश्यकता अनुसार हरा धनिया
  18. आवश्यकता अनुसार करी पत्ता

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पोहा को 3-4 कप पानी डालकर 2-3 मिनट के लिए भिगो देंगे इसके बाद इसका पानी किसी छननी से निकाल दे।

  2. 2

    एक कड़ाही में घी या तेल गरम कर के राई चटका कर मूंगफली डालेंगे। जब यह मूंगफली थोड़ी भून जाए तो फिर इसमें अदरक, हरी मिर्च, कड़ी पत्ता डाले।

  3. 3

    अब आलू, गाजर, मटर, नमक और हल्दी डालकर 2 मिनट के लिए ढक दें।

  4. 4

    अब इसमें कटा हुआ आम चीनी नींबू का रस या कच्चे आम की चटनी लाल मिर्च काली मिर्च डाल दे।

  5. 5

    इसे मिक्स करके इसमें भीगा हुआ पोहा और नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।

  6. 6

    तैयार है आपका चटपटा मैंगो पोहा इसे धनिया,घिसा हुआ नारियल

  7. 7

    और कटे हुए आम से गार्निश करके सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Seema Kejriwal
Seema Kejriwal @Seema_Kejriwal
पर

Similar Recipes