वेज पुलाव (veg pulao recipe in Hindi)

Monika Jain
Monika Jain @Monika678
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 ग्लासचावल
  2. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  3. 1 तेज पत्ता,
  4. 2 हरी इलायची
  5. 2-3लहसुन
  6. 1/2 चम्मच जीरा
  7. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  8. 1गाजर,
  9. 1 आलू,
  10. आवश्यकतानुसार थोड़े मटर के दाने,
  11. 1 छोटा टुकड़ा फूलगोभी कटी हुई
  12. 1/2 चम्मचहल्दी
  13. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  15. 3–4 चम्मच घी
  16. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    चावल धो कर दस मिनट तक भीगा दे

  2. 2

    कुकर में घी डाले,घी गरम होने पर सूखे मसाले डाले और उन्हे घी में कुछ सेकंड तक भून लें फिर टमाटर डाल दें

  3. 3

    टमाटर नरम होने पर सारी सब्जियां डाल कर दो तीन मिनट तक पकाएं फिर सूखे मसाले डाले

  4. 4

    भीगे हुए चावल और नमक डाल कर मिला लें,जितने चावल है उसका दुगना पानी डाल दें,कुकर का ढक्कन लगा कर एक सीटी आने तक पकाएं और गैस बंद कर दें,कुकर का प्रेशर खत्म होने पर ढक्कन खोले,वेज पुलाव बन कर तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Monika Jain
Monika Jain @Monika678
पर

कमैंट्स

Similar Recipes