वेज पुलाव (veg pulao recipe in Hindi)

Payal Sachanandani
Payal Sachanandani @kitchen_queen_Payal
Dubai
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
4 लोग
  1. 11/2 कपबासमती चावल
  2. 1प्याज कटा हुआ
  3. 1टमाटर कटा हुआ
  4. 1गाजर कटी हुई
  5. 1आलू कटा हुआ
  6. 1/2 कटोरीमटर
  7. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  8. 2हरी मिर्च लंबी बीच से कटी हुई
  9. 1 चम्मचजीरा
  10. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1/2 छोटी चम्मचगरम मसाला
  15. 2 चम्मचहरा धनिया कटा हुआ
  16. 1 1/2 चम्मचतेल
  17. आवश्यकतानुसारतमलपत्र, दालचीनी, हरी इलायची, बड़ी इलायची, काली मिर्च

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    सब से पहले चावल को अच्छे से धो के पानी में भिगो के रखे।

  2. 2

    कुकर को गैस पर रखे। उस में तेल डाल के गर्म करे। तेल गर्म हो जाए तब उस में जीरा, तमलपत्र,दालचीनी,इलायची, बड़ी इलायची और काली मिर्च डाले। 1मिनिट भुने उसके बाद कटा हुआ प्याज़ डाल के भुने। प्याज नरम हो जाए तब उस में लंबी कटी हुई हरी मिर्च, अदरक लहसुन का पेस्ट डाल के भुने। अब उस में लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर ओर धनिया पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करे।

  3. 3

    अब उस में टमाटर ओर नमक डाल कर भुने। टमाटर गल जाए तब उस में कटे हुए आलू,गाजर और मटर को डाल के अच्छे से भुने। सब अच्छी तरह भून जाए तब उस में 2कप पानी डाले ।

  4. 4

    जब पानी उबले तब उसमे भीगे हुए चावल, हरा धनिया, गरम मसाला ओर दो नींबू की स्लाइस कर के डाले अच्छे से मिक्स कर के। कुकर का ढक्कन लगाकर बंद करें। आप को पानी कम लगे तो ओर डाल सकते हो। कुकर की 1सीटी लगे उस के बाद आंच को धीमा कर के 5 मिनिट पुलाव को पकने दो।जब कुकर की हवा निकल जाए तब कुकर का ढक्कन खोल के पुलाव सर्व करे।

  5. 5

    वेज पुलाव तैयार हो गया है। गरमा गर्म रायता के साथ सर्व करे।

  6. 6

    नोट::: वेज पुलाव में अपनी मनपसंद सब्जियां ले सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Payal Sachanandani
Payal Sachanandani @kitchen_queen_Payal
पर
Dubai
I love to cooking,I like to make new dishes for my family .....
और पढ़ें

Similar Recipes