आलू टमाटर की सब्जी रोटी और चटनी

Ruhi Verma
Ruhi Verma @Ruhiverma

आलू टमाटर की सब्जी रोटी और चटनी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 से 25 मिनट
2 लोग
  1. 3आलू
  2. 200 ग्राममटर
  3. 2टमाटर
  4. स्वाद अनुसारनमक
  5. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  6. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1/2 चम्मचहल्दी
  8. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  9. 1 चम्मचतेल
  10. 1 चम्मचतेल
  11. 1/4 चम्मचजीरा
  12. 1 चम्मचहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

20 से 25 मिनट
  1. 1

    आलू को छीलकर धो लें और टुकड़ों में काटें मटर दाने धोएं टमाटर को धोकर छोटे टुकड़ों में काटें

  2. 2

    कुकर फ्लेम पर रख कर तेल डालकर गरम करें जीरा डालें,टमाटर डालकर भूनें भुन जाने पर मसाले डालकर भून लें, जब मसाले से तेल अलग होने लगे, तब आलू-मटर डालकर चम्मच से चलाकर थोडा सा भुन लें,फिर पानी डालकर कुकर बंद करें

  3. 3

    कुकर में २ सीटी आने पर फ्लेम बंद कर दें, भाप निकलने पर कुकर का ढक्कन खोलें,मटर-आलू की स्वादिष्ट सब्जी बनकर तैयार है.इसे रोटी,पराठा, चावल, किसी के साथ भी परोस सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ruhi Verma
Ruhi Verma @Ruhiverma
पर

Similar Recipes