गाजर का हलवा (gajar ka halwa recipe in Hindi)

 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96

गाजर का हलवा जाड़े के मौसम में बनने वाला सबका फेवरेट स्वीट डिश है लेकिन सबका बनाने का तरीका अलग होता है. कोई गाजर को घी में भूनने के बाद उसमें दूध और मावा डालता है तो कोई केवल दूध डालता है. कुछ लौंग गाजर को दूध में पकाने के बाद घी मे भूनकर शक्कर डालते है. मैने गाजर को दूध मे पकाने के बाद घी मे भूनकर शक्कर डाला है. दूध की मात्रा गाजर की जितनी ही है. दूध मे पकने के बाद हलवा का कलर थोड़ा फीका हो जाता है लेकिन घी और शक्कर डालने के बाद इसका कलर अच्छा हो जाता है.

गाजर का हलवा (gajar ka halwa recipe in Hindi)

गाजर का हलवा जाड़े के मौसम में बनने वाला सबका फेवरेट स्वीट डिश है लेकिन सबका बनाने का तरीका अलग होता है. कोई गाजर को घी में भूनने के बाद उसमें दूध और मावा डालता है तो कोई केवल दूध डालता है. कुछ लौंग गाजर को दूध में पकाने के बाद घी मे भूनकर शक्कर डालते है. मैने गाजर को दूध मे पकाने के बाद घी मे भूनकर शक्कर डाला है. दूध की मात्रा गाजर की जितनी ही है. दूध मे पकने के बाद हलवा का कलर थोड़ा फीका हो जाता है लेकिन घी और शक्कर डालने के बाद इसका कलर अच्छा हो जाता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 1/2 किलो गाजर
  2. 1 1/2 लीटर दूध
  3. 1 कपसेमी मेल्टेड घी
  4. 11/ 4 कप शक्कर
  5. 5-6काजू और बादाम या अपने अन्दाज से
  6. 10-12किशमिश या अपने अन्दाज से

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले गाजर को चाकू से छिल ले. जिससे उसके रेशे हट जाएँ. फिर उसे धो कर घिस (कद्दूकस) ले. दूध गर्म करें.

  2. 2

    जब दूध मे उबाल आ जाएँ तो उसमें गाजर डाल दें. अब मिडियम और तेज आँच करते हुँए उसे पकाएं. स्पैचुला को कढ़ाई में डले रहने दे. जिस वजह गैस चुल्हे के पास से हटकर आप थोड़ी देर के लिए इधर उधर जाएगी तो उबल कर नीचे नही गिरेगा. जब दूध सुख रहा हो तो कढ़ाई के साइड मे जो चिपके उसे स्पैचुला से निकालते जाएँ.

  3. 3

    जब दूध अच्छी तरह से सूख जाएँ तो उसमें घी डाले लेकिन करीब 3 चम्मच घी कटोरी में ही रहने दे. उसे 3-4 मिनट धीमी आंच पर भूनने के बाद उसमें शक्कर डाले. जब शक्कर मेल्ट हो जाएँ तो काजू और बादाम काटकर डाल दें. किशमिश भी धो कर डाल दे.

  4. 4

    अब गाजर के हलवा को शक्कर का पानी सूखने तक भूने. हलवा को स्पैचुला से साइड करके देखे. यदि पानी नही दिख रहा हो तो गैस आँफ कर दे नही तो थोड़ी देर और भूने. गैस आँफ करने के बाद उसमें बचा हुँआ घी डालकर मिक्स कर दे.

  5. 5

    इसे 10 मिनट बाद र्सव कर सकती है. बचे हुँए हलवा को फ्रिज में रखे और दुबारा गर्म करने के बाद थोड़ा सा घी मिक्स करके ही र्सव करें. इससे स्वाद और ज्यादा अच्छा हो जाता है.

  6. 6

    #नोट -- इस हलवा मे मावा मिक्स करने की जरूरत नही है. यदि चाहे तो थोड़ा मिल्कमेड मिक्स कर सकती है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesGajar Ka Halwa (Carrot Halwa Recipe)