मिक्स दाल (mix dal recipe in Hindi)

Prem kheri
Prem kheri @cook_33512600

#bm

शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
5 सर्विंग
  1. 1/2 कपचना दाल मिक्स दाल के लिए,
  2. 1/2हरी दाल मूंग वाली
  3. 1/4 कपकाली उड़द दाल
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1 चम्मचहल्दि
  6. 2टमाटर
  7. 1 चम्मचखड़े मसाले
  8. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 3-4मिर्ची के लिए,मोटी हरी मिर्च
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 2 चम्मचअमचूर
  12. आवश्यकतानुसारघी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    दाल को सोक करे,
    कूकर मे डोकर डाले,टमाटर,नमक,हल्दी डालकर।
    गल जाए।

  2. 2

    पेन में तेल गरम करें,खड़े मसाले,जीरा,लाल मिर्च का तडका लगाये।

  3. 3

    मिर्च लिजिये डोकर,
    अनादर कट लगयकर,नमक,अमचूर डाले
    तवे या पेन में हलका तेल डालकर फ्र्य करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Prem kheri
Prem kheri @cook_33512600
पर

Similar Recipes