गोभी मटर की सब्जी (gobi matar ki sabzi recipe in Hindi)

Bhini
Bhini @cook_33547885

#bm

गोभी मटर की सब्जी (gobi matar ki sabzi recipe in Hindi)

#bm

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
दो लोग
  1. 250 ग्रामगोभी
  2. 1 कटोरीमटर के दाने
  3. 2-3आलू
  4. 1/2 चम्मचहल्दी
  5. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  6. 1/2 चम्मचमिर्च पाउडर
  7. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  8. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  9. आवश्यकतानुसार गार्निश के लिए धनिया की पत्ती

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    गोभी को सही से साफ करके काट ले मटर छील कटोरी मे कर ले मीडियम साइज के आलू को छील कर छोटे छोटे आठ टुकड़े कर ले सभी सब्जी अच्छे से धोले अब कढाई मे तेल डालकर हीँग जीरा तडकाए ।फिर अदरक हरी मिर्च महीन काटकर डालें।

  2. 2

    अब इसमें कटी हुई सब्जियां डालें फिर हल्दी धनिया मिर्चा डालकर चलाएं इसको अच्छे से ढूंढ ले फिर से ढककर 5 मिनट के लिए रख दें 5 मिनट बाद चेक करें सब्जी ने पानी छोड़ दिया होगा सब्जी अगर नहीं गली है तो इसे फिर ढककर पकने दें 5 मिनट अब पानी भी सुख गया होगा

  3. 3

    5 मिनट बाद खोल कर देखें सब्जी अगर गल गई है तो इसमें कटी हुई धनिया पत्ते अमचूर व गरम मसाला डालें इसको 2 मिनट के लिए ढक दें और उसके बाद इसे दो-तीन मिनट खोलकर भून लीजिए आपकी गोभी मटर की सब्जी तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bhini
Bhini @cook_33547885
पर

कमैंट्स

Similar Recipes