गोभी मटर की सब्जी (gobi matar ki sabzi recipe in Hindi)

K D Trivedi
K D Trivedi @cook_28927276

#ebook2021
#week3
#sh#ma
हेलो फ्रेंड्स, हम जब छोटे थे तब हमें गोभी कम पसंद थी । पर मा तो मा होती है कैसे भी करके हमे खिलाती थी। पर है हमे मटर पसंद था इसलिए खा लेते थे। और पसंद भी करते थे ।
चलिए अब हम इशे बनाते है।

गोभी मटर की सब्जी (gobi matar ki sabzi recipe in Hindi)

#ebook2021
#week3
#sh#ma
हेलो फ्रेंड्स, हम जब छोटे थे तब हमें गोभी कम पसंद थी । पर मा तो मा होती है कैसे भी करके हमे खिलाती थी। पर है हमे मटर पसंद था इसलिए खा लेते थे। और पसंद भी करते थे ।
चलिए अब हम इशे बनाते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनीट
3 लोगों के लिए
  1. गोभी मटर की सब्जी बनाने के लिए
  2. 50 ग्रामगोभी
  3. 20 ग्राममटर
  4. तड़के के लिए
  5. 2बड़े चम्मच तेल
  6. 1/2 चम्मचराई
  7. 1/2 चम्मचजीरा
  8. 1सूखा लाल मिर्च
  9. 1 चुटकी हींग
  10. 1 चम्मचहरी मिर्च पाउडर
  11. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  13. स्वादानुसार नमक
  14. 1/2 छोटी चम्मच मैगी मसाला के मैजिक का मसाला
  15. 1 चम्मचलहसुन टमाटर की चटनी
  16. सजावट के लिए
  17. आवश्यकतानुसारधनिया थोड़ा सा
  18. आवश्यकतानुसारगोभी का पत्ता

कुकिंग निर्देश

30 मिनीट
  1. 1

    सबसे पहले गोभी को काट लीजिए, फिर मटर ले।फिर दोनों को अच्छी तरह से धो लें। फिर सूखे मसाले तैयार कर ले। फिर कुकर में तेल डालें।

  2. 2

    फिर तड़का ले। फिर उष्मे एक चम्मच लहशन टमाटर की चटनी डालें। फिर सब्जियां डालें, और सूखा मसाला डालें।

  3. 3

    फिर आधा गिलास पानी डेल और एक बार मिक्स करें। फिर 3-4 सिटी ले। और उशे धनिया डालकर परोशे।

  4. 4
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
K D Trivedi
K D Trivedi @cook_28927276
पर

Similar Recipes