जश्न ए मिठास (jashn e mithas recipe in Hindi)

Afsana Firoji
Afsana Firoji @afsanafiroji
NTPC RIHAND

#RP
ये रेसिपी प्राकृतिक रंग वाला है, केसरिया रंग कद्दू (pumpkin) का बटर स्कॉच हलवा, सफ़ेद सामक का खीर, हरा रंग पालक क्रैकलिंग #RP #ws1

जश्न ए मिठास (jashn e mithas recipe in Hindi)

#RP
ये रेसिपी प्राकृतिक रंग वाला है, केसरिया रंग कद्दू (pumpkin) का बटर स्कॉच हलवा, सफ़ेद सामक का खीर, हरा रंग पालक क्रैकलिंग #RP #ws1

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 200 ग्रामपालक
  2. 50 ग्रामसामक चावल
  3. 250 ग्रामकद्दू
  4. 1 छोटा चम्मचतिल
  5. 500 मि लीदूध
  6. 1/4 कपचीनी
  7. 2कुटी हुई इलायची
  8. 1/4 कपमखाना
  9. 1 चम्मचगुड़
  10. 2 बड़े चम्मचघी
  11. स्वादानुसारनमक
  12. आवश्यकतानुसार तेल पालक छानने के लिए
  13. 1 बड़ा चम्मचबटर स्कॉच सजावट के लिए कुछ मनचाहा ड्राई फ्रूट
  14. 1/2 चम्मचचीनी
  15. 2सूखी लाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पालक को अच्छे से साफ कर के उसके पत्ते को सूखा ले.

  2. 2

    फिर पतला पतला काट ले और गरम तेल में तेज आँच पर छान लें

  3. 3

    अब तिल और लाल मिर्च को तवे पर टोस्ट करे और तिल, मिर्ची, चीनी सब को एक साथ कूट कर पालक मे मिला दें और गरमा गरम परोसें.

  4. 4

    अब कद्दू के हलवे के लिए - सबसे पहले कद्दू को छिल कर साफ कर के उसे खुरच ले

  5. 5

    फिर एक कड़ाही मेघी डाल कर उसमे एक कुटी हुई इलायची डाले

  6. 6

    फिर लड्डू को डाल कर अच्छी तरह से भुने,. कुछ देर इसे ढक कर पकाए.

  7. 7

    जब अच्छी तरह पक जाए तो इसमे बटर स्कॉच डाल कर मिलाए. और गरमा गरम परोसे बटर स्कॉच कद्दू हलवा.

  8. 8

    अब बारी है सामक के खीर - इसके लिए सबसे पहले चावल को कुछ देर भिगो कर रख दें.

  9. 9

    फिर एक बर्तन मेंघी गरम कर के इसमे एक कुटी हुई इलायची डाले और फिर इसमे दूध डाल कर उबलने दे.

  10. 10

    अब चावल और मखाना को डाल कर चलाते हुए पकाए.

  11. 11

    जब ये अच्छी तरह से पक जाए तो इसमे चीनी डाल कर कुछ देर और पकने दे.

  12. 12

    और अब चाहे तो ड्राई फ्रूट्स या क्रीम से सजा कर परोसें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Afsana Firoji
Afsana Firoji @afsanafiroji
पर
NTPC RIHAND
Cooking is my passion
और पढ़ें

Similar Recipes