तिरंगी इडली (tirangi idli recipe in Hindi)

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

#RP
यह रेसिपी गणतंत्र दिवस स्पेशल रेसिपी है|जैसे तिरंगे में तीन रंग होते है उसी तरह इस इडली में भी तीन रंग है|हर रंग की अपनी खासियत है|सफ़ेद रंग शांति का, हरा रंग सम्पन्नता का और नारंगी रंग बलिदान का प्रतीक है|

तिरंगी इडली (tirangi idli recipe in Hindi)

#RP
यह रेसिपी गणतंत्र दिवस स्पेशल रेसिपी है|जैसे तिरंगे में तीन रंग होते है उसी तरह इस इडली में भी तीन रंग है|हर रंग की अपनी खासियत है|सफ़ेद रंग शांति का, हरा रंग सम्पन्नता का और नारंगी रंग बलिदान का प्रतीक है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
3लोग
  1. 3 कपसूजी
  2. 1/4 कपदही
  3. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  4. 1 कपपालक
  5. 1छोटी गाजर
  6. 5-6काली मिर्च
  7. 7-8करी पत्ता
  8. 11/2 चम्मच नमक
  9. 1पैकेट इनो
  10. 1 छोटी चम्मच राई
  11. 1 चम्मचसफ़ेद तिल
  12. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1/2 चम्मच नींबूका रस

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    पालक को धोकर बिना पानी डाले मिक्सी में पीस कर प्यूरी बना ले|गाजर को छोटे टुकड़ों में काट कर पानी में उबाल ले और ठंडा होने पर मिक्सी में पीस ले|

  2. 2

    सफ़ेद रंग के लिए सूजी में दही, 1/2टीस्पून नमक और 1कप पानी डालकर अच्छी तरह मिलाये|15मिनट ढक कर रखे|1कप सूजी में पालक प्यूरी,1/2टीस्पून नींबूका रस,1/2टीस्पून नमक और 1कप पानी मिलाये और 15मिनट ढक कर रखेउबले गाजर को पीस कर प्यूरी बनाये और 1कप सूजी में मिला दे|1/2टीस्पून नमक और 1कप पानी मिलाकर बैटर बनाये| 15मिनट ढक कर रखे|

  3. 3

    अब अदरक को छीले और काली मिर्च के साथ अदरक कूट कर तीनो बैटर में बराबर -बराबर डाल दे|इडली स्टैंड के मोल्ड को ग्रीस करें|इडली स्टैंड में 2गिलास पानी डाले|पहले पालक वाले बैटर में 1टीस्पून ईनोडाले और अच्छी तरह मिला ले|इडली मोल्ड में 1टेबल स्पून पालक का बैटर डाले|इसी तरह सभी मोल्ड्स में डाल दे|अब 2मिनट ढक कर मध्यम गैस पर पकाये|अब सफ़ेद बैटर में 1टीस्पून ईनोमिलाये और अच्छी तरह मिला कर हरे बैटर पर 1टेबल स्पून सफ़ेद बैटर हर मोल्ड में डाले और ढक कर 2मिनट मध्यम गैस पर पकाये|

  4. 4

    अब इसी तरह गाजर वाले बैटर में भी 1टीस्पून ईनोमिलाये और सफ़ेद बैटर पर 1टेबल स्पून नारंगी बैटर डाले और ढक कर 15मिनट धीमी गैस पर पकाये|गैस बंद करें और मोल्ड्स को ठंडा होने दे|चाकू की सहायता से इडली बाहर निकालें|

  5. 5

    नॉन स्टिक कढ़ाई में 2टेबलस्पून ऑयल डाले|करी पत्ता, राई और सफ़ेद तिल डाले|इडली के दो टुकड़े करके कढ़ाई में डालकर 2मिनट धीमी गैस पर दोनों तरफ से हल्का फ्राई कर ले|

  6. 6

    हरे धनिये की चटनी के साथ सर्व करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Similar Recipes