सोयाबीन चिल्ली (soyabean chilli recipe in Hindi)

Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
4लोगों के लिए
  1. 250ग्रा मसोयाबीन
  2. 2 बड़े चम्मचकोर्नफलोर
  3. 2 बड़े चम्मचमैदा
  4. 2 बड़े चम्मचटमाटर सॉस
  5. 1 चम्मचचिल्ली सॉस
  6. 1/2 चम्मचसोया सॉस
  7. स्वाद के अनुसारनमक
  8. 2प्याज बड़े चौकोर पीस में काट कर
  9. 8-10लहसुन बारीक कटा हुआ
  10. 4हरा मिर्च
  11. 1 चम्मचगोल मिर्च का पाउडर
  12. 1/2 कटोरीसरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सबसे पहले एक कडाही में सोया बीन डालकर 10मिनट के लिए उबाल लें फिर उसमें से पानी निकाल कर एक बरतन में रखे।फिर उसमें कोर्नफलोर, मैदा,नमक और थोड़ा सा सोया सॉस डालकर अच्छी तरह से मिला लें ।

  2. 2

    एक कडाही में तेल डालकर गरम हो ने के लिए छोड़ दे और फिर जब तेल अच्छी तरह से गरम हो जाये तो उसमें एक एक करके सोया बरी को डालकर लाल होने तक छान लें इसी तरह से सभी सोया बीन बरी को छान कर रख लें ।

  3. 3

    फिर बचें हुए तेल में लहसुन डाले और फिर जब लहसुन थोड़ा लाल हो जाये तो उसमें चौकोर पीस में कटा हुआ प्याज़ डालकर थोड़ी देर के लिए भुन लें फिर उसमें शिमला मिर्च डाले ।नमक स्वाद के अनुसार डाल कर अच्छी तरह से मिला लें फिर उसमें तीनों सॉस डालकर अच्छी तरह से मिला लें ।

  4. 4

    फिर उसमें छाना हुआ सोया बीन बरी को डालकर अच्छी तरह से मिला लें ।थोड़ा सा गोल मिचृ पाउडर डाले ।

  5. 5

    सोयाबीन चिल्ली तैयार हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta
पर
मुझे नये डिस बनाना और खिलाना बहुत पसंद है ।
और पढ़ें

Similar Recipes