तिरंगे कटलेट्स (tiranga cutlets recipe in Hindi)

Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010

#RP

शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
9 पीस
  1. 1छोटी कटोरी सूजी
  2. 1 बड़ा उबला हुआ आलू
  3. 2 चम्मचपालक धनिया हरी मिर्च की प्यूरी
  4. 2 चम्मचगाजर चुकंदर की पूरी
  5. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  6. 1/2 चम्मचनमक
  7. 1/2 चम्मच लाल मिर्च
  8. 1/2 चम्मच चाट मसाला
  9. 1 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    उबले हुए आलू और सूजी नमक अदरक लहसुन का पेस्ट चाट मसाला अच्छे से मिला ले इसके तीन भाग कर ले

  2. 2

    एक भाग में पालक धनिया की प्युरी मिक्स कर ले

  3. 3

    दूसरे भाग में लाल मिर्च गाजर चुकंदर की पयूरी मिक्स कर लें

  4. 4

    एक भाग को ऐसे ही रहने दें अब तीनों मिश्रण में से हाथों में तेल लगाते हुए अंडाकार चपटे कटलेट्स बना ले

  5. 5

    इससे नॉनस्टिक तवे पर थोड़ा सा तेल लगाकर दोनों तरफ से करारा शेक ले

  6. 6

    तिरंगे कटलेट्स तैयार हैं इससे धनिया पुदीने की चटनी के साथ परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
पर

Similar Recipes