तिरंगे मोमोज(tirnge momo recipe in hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#RP

गेहूं के आटे और सब्ज़ियों के मिश्रण से बने ये तिरंगे मोमोज सुंदर दिखने के साथ साथ बहुत ही स्वादिष्ट बने है।

तिरंगे मोमोज(tirnge momo recipe in hindi)

#RP

गेहूं के आटे और सब्ज़ियों के मिश्रण से बने ये तिरंगे मोमोज सुंदर दिखने के साथ साथ बहुत ही स्वादिष्ट बने है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 400 ग्रामगेहूं का आटा
  2. 1/2 कपपालक का पेस्ट
  3. १/२ कप गाजर का पेस्ट
  4. स्वादानुसार नमक
  5. २ चम्मच तेल आटा गुथने के लिए
  6. १/२ कप बारीक कटी पत्ता गोभी
  7. १/२ कप बारीक कटी गाजर
  8. १ बड़ा प्याज़ बारीक कटा
  9. २ चम्मच बारीक कटा अदरक लहसुन
  10. १/३ चम्मच काली मिर्च
  11. १/२ चम्मच नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    ४०० ग्राम गेहूं के आटे क़ो तीन हिस्से में बाँट लेंगे- एक को १/२ चम्मच तेल स्वादानुसार नमक और पालक के पेस्ट के साथ मध्यम नरम गूथ लेंगे।
    दूसरे को इसी तरह गाजर के पेस्ट से गूथ लेंगे।
    तीसरे को साधारण तरीक़े से नमक और १/२ चम्मच तेल से गुथ लेंगे।

  2. 2

    पत्ता गोभी, गाजर और प्याज़ को बारीक काट लेंगे और इसमें १/२ चम्मच नमक, कटा अदरक लहसुन और काली मिर्च डाल कर मिला देंगे।

  3. 3

    इस मिश्रण को तैयार आटे में भर कर मोमो का आकार बना लेंगे।
    अब इनको गरम स्टीमर में १०-१५ मिनिट तक स्टीम कर लेंगे।

  4. 4

    टमाटर और हरे धनिया की चटनी के साथ गरमा गरम सार्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes