टोस्ट सैंडविच (toast sandwich recipe in Hindi)

Bhavna Rathod
Bhavna Rathod @cook_12225220
Mumbai
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2आलू (उबले हुए)
  2. 2बीट (उबले हुए)
  3. 1प्याज
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1 चम्मचहरा धनिया
  6. 1चाट मसाला
  7. 1 चम्मचशक्कर
  8. 1/2 कटोरीचीज़
  9. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मचचिली फ्लेक्स
  11. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  12. 1/2 चम्मचनमक
  13. 1/2 कटोरीमक्खन

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलू और बीट (चुकंदर) को उबाल कर छील लें और कद्दूकस कर लें या मैश कर लें। अब उस में बारीक कटा हुआ प्याज़ डालें साथ ही सारे मसाले जैसे कि नमक, अमचूर पाउडर, चिली फ्लेक्स, काली मिर्च पाउडर, चाट मसाला पाउडर,बारीक कटी हुई हरी मिर्च, शक्कर डालें अच्छे से मिला लें । फिर उस में कद्दूकस किया चीज़ और बारीक कटा हुआ हरा धनिया डालें अच्छे से मिला लें ।

  2. 2

    ब्रेड के स्लाइस पर मक्खन लगा लें उस पर मिश्रण को फैला लें फिर दूसरी ब्रेड की स्लाइस पर मक्खन लगा कर मिश्रण को ढक दें ।

  3. 3

    सैंडविच टोस्टर को 5 मिनट गरम करें अब उस में थोड़ा बटर लगाकर सैंडविच को रखे ब्रेड के उपर बाजू हल्का-सा मक्खन लगा लें और टोस्टर को बंद कर दें । सैंडविच टोस्ट हो जाए तो हरी चटनी और टोमाटोकेचप संग परोसें । यह सैंडविच बच्चों को टिफ़िन में भी दें सकते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bhavna Rathod
Bhavna Rathod @cook_12225220
पर
Mumbai
I like to learn new skills and dishes..
और पढ़ें

Similar Recipes