आलू गाजर और मटर की सब्जी (aloo gajar aur matar ki sabzi recipe in Hindi)

Madhu sethi
Madhu sethi @Madhu321

आलू गाजर और मटर की सब्जी (aloo gajar aur matar ki sabzi recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4लोग
  1. 1/2 किलोगाजर
  2. 1 कटोरीछिली हुई हरी मटर
  3. 2मीडियम साइज के आलू
  4. 1मीडियम साइज का टमाटर
  5. 3/4हरी मिर्च
  6. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  7. स्वादानुसारनमक
  8. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 छोटा चम्मचअजवाइन
  10. 1 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1 छोटा चम्मचअमचूर पाउडर
  12. 1 छोटा चम्मचसूखा धनियां पाउडर
  13. 1/2 छोटा चम्मचगरम मसाला
  14. 1 चुटकीहींग
  15. 2/3छोटे चम्मचसरसों तेल

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    एक कड़ाही में तेल डालकर अच्छे से गर्म होने दीजिए फिर इसमें अजवाइन और हींग डाल दीजिए जब यह चटकने लगे तो इसमें हल्दी पाउडर डालकर २/३सेकंड tk भूनिए फिर इसमें कटी हुई सब्जियां डाल दीजिए।

  2. 2

    इसमें नमक,लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए।

  3. 3

    अब इसको ढक दीजिए और गैस स्लो कर दीजिए,अब इसको पकने दीजिए बीच बीच मे चलाते रहें ताकि सब्जी में मसाले भी अच्छे से मिल जाएं और और तले में लगे भी न।।

  4. 4

    २०मिनट बाद आलू को दबा कर देखिए आलू दबाने पर आसानी से नरम हो जाए तो समझिए सब्जी लगभग पाक चुकी,अब इसमें टमाटर को काट कर हरी मिर्च को लंबा काट कर और अदरक को कद्दूकस करके डाल दीजिए और ५मिनट तक ढक कर पकने दीजिए।

  5. 5

    जब टमाटर मुलायम हो जाए तो इसमें सूखा धनिया, अमचूर और गरम मसाला डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए।कटा हरा धनिया पत्ती डालकर सर्विंग बाउल में निकाल कर सर्व कीजिए गरमा गर्म गाजर आलू मटर की सूखी सब्जी।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhu sethi
Madhu sethi @Madhu321
पर

Similar Recipes