मेयोनेज वेजिटेबल सैंडविच (mayonnaise vegetable sandwich recipe in Hindi)

Meena Mathur
Meena Mathur @cook_24073152

#BR
जोधपुर, राजस्थान
यह सैंडविच बहुत स्वादिष्ट और पौष्टिक होते हैं।बच्चों को सब्जियां खिलाने के लिए आप इसमें वो सब्जियां मिला सकते हैं जो वो पसंद नहीं करते।मेयोनेज सॉस से इसका टेस्ट बढ़ जाता है।इसे सेके या बिना सेके भी खा सकते हैं।

मेयोनेज वेजिटेबल सैंडविच (mayonnaise vegetable sandwich recipe in Hindi)

#BR
जोधपुर, राजस्थान
यह सैंडविच बहुत स्वादिष्ट और पौष्टिक होते हैं।बच्चों को सब्जियां खिलाने के लिए आप इसमें वो सब्जियां मिला सकते हैं जो वो पसंद नहीं करते।मेयोनेज सॉस से इसका टेस्ट बढ़ जाता है।इसे सेके या बिना सेके भी खा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5मिनट
2लोग
  1. 5ब्रेड स्लाइस
  2. 2 बड़े चम्मचमेयोनेज सॉस
  3. 1/2खीरा
  4. 1टमाटर
  5. 2 बड़े चम्मचबारीक लम्बाई में कटी पत्ता गोभी
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  8. 2 चम्मच हरी धनिया चटनी
  9. 2 चम्मच टमाटर केचप
  10. 2 चम्मच मक्खन

कुकिंग निर्देश

5मिनट
  1. 1

    सबसे पहले ब्रेड स्लाइस के ब्राउन किनारे काट ले।खीरा टमाटर भी छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें।

  2. 2

    सभी सब्जियों को मेयोनेज सॉस में डाल दें।नमक व काली मिर्च पाउडर भी डालें।सब सामग्री अच्छे से मिला लें।

  3. 3

    चारों ब्रेड पर पहले मक्खन लगायें फिर दो ब्रेड पर मेयोनेज सॉस वाला मिश्रण लगायें।दो ब्रेड उन पर रख कर ढ़क दें और तिकोना काट दें।

  4. 4

    लीजिये तैयार है बहुत स्वादिष्ट मेयोनेज वेजिटेबल सैंडविच।एक स्लाइस को आठ टुकड़ों में काट कर चार पर हरी चटनी और चार पर टमाटर केचप लगा कर सैंडविच के साथ ही सर्व करें।बढिय़ा नाश्ता तैयार हो गया खायें और खिलाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meena Mathur
Meena Mathur @cook_24073152
पर

Similar Recipes